इससे पहले वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ भी जुड़े थे। बताते चले कि इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (IPac) प्रशांत किशोर की कंपनी है, जो राजनीतिक दलों के लिए चुनावी रणनीति बनाने का काम करती है।
ये भी पढ़ें: नागरिकता बिल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट- असम के लोगों का अधिकार कोई नहीं छीन रहा
ये भी पढ़ें: साल 2019 में मोदी सरकार के ये 6 बड़े फैसले, जिनका जनता पर पड़ा सीधा असर
नीतीश से भी आज होगी मुलाकात
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबाकि प्रशान्त किशोर और बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात होगी। यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष प्रशान्त किशोर नागरिकता संशोधन कानून का लगातार विरोध कर रहे हैं। जबकि उनकी पार्टी जदयू ने भाजपा को इस मुद्दे पर समर्थन किया है। पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें पार्टी लाइन के खिलाफ या नीतीश की छवि के विरुद्ध बयान नहीं देने की नसीहत दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ पूर्वोत्तर में हिंसक प्रदर्शन, असम के डिब्रूगढ़ में सीएम आवास पर पथराव
प्रशान्त किशोर पर मंत्री नीरज कुमार का पलटवार
बिहार सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर को कहा था कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देने से बचे। नीरज कुमार ने कहा था कि प्रशान्त किशोर भ्रम न पालें, वोट के गणित को देखें। नीतीश कुमार के नेतृत्व एवं जनादेश से स्पष्ट हो जाएगा। 2015 विधानसभा चुनाव (64.17 लाख) की तुलना में 2019 लोकसभा चुनाव (89.02 लाख) में जदयू के वोटों में 39% का इजाफा हुआ।