7 साल में 3 गुना बढ़ी अमित शाह की संपत्ति, पत्नी इतने करोड़ की हैं मालकिन
येचुरी के निशाने पर पीएम मोदी, अर्थव्यवस्था ध्वस्त करने का लगाया आरोप
देवेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च को कार्यकर्ताओं की यह साइकिल यात्रा समयपुर बादली स्थित कांग्रेस कार्यालय से दोपहर रवाना होगी। हाथ के साथ यात्रा’ पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की न्यूनतम आय गारंटी योजना (न्याय) की घोषणा का प्रचार करेगी। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने घोषणा के अनुसार न्याय के अंतर्गत देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों के लिए 72,000 रुपए सालाना का इंतजाम किया जाएगा। न्याय लगभग 5 करोड़ परिवारों को लाभान्वित करेगी। इस योजना से देश के 25 करोड़ से अधिक लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा।
गुजरात: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर सीट से भरा नामांकन
इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों के साथ जुड़कर उनके साथ संवाद भी स्थापित करेंगे। कांग्रेस नेता के अनुसार साइकिल यात्रा के दौरान हर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा लोगों के साथ बैठकें कर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों को उठाया जाएगा। कांग्रेस ने इन बैठकों को हाथ मेरे साथ चौपाल का नाम दिया है। हाथ मेरे साथ चौपाल कार्यक्रम में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, NGO के प्रतिनिधि और निर्वाचन क्षेत्र के अन्य सामुदायिक प्रतिनिधिनियों को शामिल किया जाएगा।