scriptदिल्ली विधानसभा चुनावः कांग्रेस को एक और झटका, वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर भाजपा में शामिल | Delhi Assembly Polls: Son of Congress leader Janardan Dwivedi, Samir joins BJP | Patrika News
राजनीति

दिल्ली विधानसभा चुनावः कांग्रेस को एक और झटका, वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर भाजपा में शामिल

BJP से जुड़ने के बाद बोले Samir Dwivedi कि यह मेरी पहली पार्टी।
कहा आज के वक्त में अच्छे लोगों को राजनीति से जुड़ने की है जरूरत।
पिता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं।

samir dwivedi joins bjp

samir dwivedi joins bjp

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में चल रहे विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के दौरान मंगलवार को कांग्रेस को एक और झटका लगा है। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर द्विवेदी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) कमल थाम लिया।
https://twitter.com/ANI/status/1224618680308256768?ref_src=twsrc%5Etfw
भाजपा से जुड़ने के बाद समीर द्विवेदी (Samir Dwivedi) ने मीडिया से कहा, “यह मेरी पहली राजनीतिक पार्टी है। आज के हालात देखते हुए अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए। बहुत सारी ऐसी चीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई हैं, जो पहले संभव नहीं थीं। CAA और अनुच्छेद 370 (Article 370) इसके उदाहरण हैं।”
निर्भया केस पर दिल्ली हाईकोर्ट में दोषियों के वकील का बड़ा सवाल, केवल इस मामले में ही जल्दबाजी क्यों

वहीं, शाहीन बाग मेें जारी प्रदर्शन के मुद्दे पर द्विवेदी ने कहा, “शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में जारी विरोध प्रदर्शन को हवा देने वाले वही लोग हैं जो 1962 में चीन की तारीफ कर रहे थे। मैं शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन करने वाली महिलाओं से पूछना चाहता हूं कि जिस व्यक्ति ने आपके अधिकारों के लिए तीन तलाक (Triple Talaq) को खत्म कर दिया, वह कैसे आपसे आपकी नागरिकता छीन सकता है।”
https://twitter.com/ANI/status/1224620372089114624?ref_src=twsrc%5Etfw
इस बीच समीर द्विवेदी के भाजपा में शामिल होने का सवाल जब उनके पिता जनार्दन द्विवेदी (Janardan Dwivedi) से पूछा गया तो उन्होंने कहा किस फिलहाल इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, “मुझे इसके बारे में कुछ पता नहीं है, अगर वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं तो यह उनका स्वतंत्र फैसला है।”
बड़ी खबरः निर्भया केस पर दिल्ली हाईकोर्ट में सॉलिसिटर जनरल को कहना पड़ा- पूरे देश की अपराधी खुशियां मना रहे हैं

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने बीते शुक्रवार एक बड़ा कदम उठाते हुए पूर्व सांसद महाबली मिश्रा को पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया। इस संबंध में कांग्रेस द्वारा जारी किए गए निलंबन पत्र के मुताबिक, “मौजूदा दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।”
बता दें कि महाबल मिश्रा पूर्व में पश्चिमी दिल्ली लोकसभा से कांग्रेस के सांसद रहे हैं। बीते 13 जनवरी को महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा ने आम आदमी पार्टी (आप) ज्वाइन की और वह आप के टिकट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि महाबल मिश्रा ने अपने बेटे के लिए प्रचार किया, जिसे लेकर कई दिग्गजों ने सवाल उठाए थे और इसके बाद कांग्रेस ने यह कदम उठाया।

Hindi News / Political / दिल्ली विधानसभा चुनावः कांग्रेस को एक और झटका, वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर भाजपा में शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो