राजनीति

दिल्ली चुनाव: शाम 6 बजे तक पोलिंग स्टेशन पहुंचने वाले सभी मतदाता डाल सकेंगे वोट, वोटर कार्ड नहीं तो ऐसे डालें वोट

शाम 6 बजे तक पोलिंग स्टेशन पहुंचने वाले, सभी मतदाता डाल सकेंगे वोट
मतदाता बिना वोटर कार्ड के भी ले सकते हैं मतदान प्रक्रिया में भाग

Feb 08, 2020 / 10:16 am

Mohit sharma

दिल्ली चुनाव

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi assembly elections ) के लिए 70 सीटों पर शनिवार सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो गया। ऐसे में पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें नजर आईं।

मतदान सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इस बीच चुनाव आयोग ( Election commission ) की ओर से यह साफ किया गया है कि मतदाता बिना वोटर कार्ड ( Voter card ) के भी मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

दिल्ली: मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पर हमला, पुलिस ने शुरू की जांच

 

यहां मतदाताओं की जानकारी के लिए खास खबर यह है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान आज सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

ऐसे में जो मतदाता शाम 6 बजे तक पोलिंग स्टेशनों के अंदर प्रवेश कर जाएंगे, वो ही वोट कर पाएंगे। इस स्थिति में सभी मतदाओं को पर्चियां दे दी जाएंगी।

पोलिंग स्टेशन में प्रवेश पाने वाले सभी मतदाता जब तक वोट नहीं डालेंगे, तब तक मतदान बंद नहीं होगा इसके लिए चाहे रात ही क्यों न हो जाए।

दिल्ली विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी ने युवाओं तो केजरीवाल ने महिलाओं से की वोटिंग अपील

इसके साथ ही जिस का मतदाता सूची में नाम नहीं है, वह भी मतदान कर सकेगा। यही नहीं मतदाता सूची में नाम न होने के बावजूद भी मतदाताओं को मताधिकार से वंचित नहीं रखा जाएगा।

ऐसे मतदाताओं को भी मतदान का पूरा अधिकार होगा। लेकिन ऐसी स्थिति में मतदाताओं को 11 आवश्यक दस्तावेजों में से कोई एक अपने साथ लाना अनिवार्य होगा।

इसका मुख्य उददेश्य मतदाता की पहचान सुनिश्चित करना है।

s.png

मुंबई की मिलन इंडस्ट्रियल एस्टेट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंची

इन दस्तावेजों में —

Hindi News / Political / दिल्ली चुनाव: शाम 6 बजे तक पोलिंग स्टेशन पहुंचने वाले सभी मतदाता डाल सकेंगे वोट, वोटर कार्ड नहीं तो ऐसे डालें वोट

लेटेस्ट राजनीति न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.