scriptBJP को केजरीवाल का जवाब: दिल्ली में जब तक AAP, बिजली, स्वास्थ्य, पानी रहेंगे फ्री | Delhi: Arvind kejriwal said Electricity and and Water will remain Free | Patrika News
राजनीति

BJP को केजरीवाल का जवाब: दिल्ली में जब तक AAP, बिजली, स्वास्थ्य, पानी रहेंगे फ्री

मतदान से एक दिन पहले विकास कार्यों पर खुल कर बोले सीएम केजरीवाल
दिल्ली में जब तक AAP सरकार बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा मुफ्त रहेंगे

Feb 06, 2020 / 03:50 pm

Mohit sharma

fff.png

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) ने छोटी राजनीतिक यात्रा में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं।

बीते पांच साल में उन्हें आंदोलनकारी, अराजकतावादी और यहां तक की आतंकवाद कहा गया लेकिन इन सबसे बेखबर केजरीवाल अपनी सरकार के साथ काम पर लगे रहे और अब वह एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं। राजधानी में सिर्फ दो दिनों बाद मतदान होना है।

दिल्ली: मनोज तिवारी बोले— केजरीवाल सरकार में बिजली कंपनियों की पौ बारह

hhh.png

जब केजरीवाल से पूछा गया कि भाजपा का कहना है कि सत्ता में वापस आने के बाद ‘आप’ कुछ महीनों के लिए ही मुफ्त पानी और बिजली मुहैया कराएगी? इसमें कितनी सच्चाई है बताएं…इस पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब तक यहां ‘मैं हूं, तब तक यह सब मुफ्त रहेगा’।

‘मैं इसे आईएएनएस के रिकॉर्ड पर कह रहा हूं।

यह हमारे घोषणापत्र में है और मैं आपको अपनी गारंटी देता हूं। पानी, बिजली, अस्पताल, स्कूल, महिलाओं के लिए यात्रा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थयात्रा, हमारी सरकार के सत्ता में रहने तक सभी मुफ्त रहेंगे’।

बहुजन समाज पार्टी के इस दिग्गज नेता पर हुआ जानलेवा हमला, मचा हड़कंप

df.png

दिल्ली चुनाव: जेपी नड्डा ने केजरीवाल को घेरा, याद दिलाया झुग्गी वालों को मकान देने का वादा

हमारे लिए कोई वित्तीय बोझ नहीं है। बजट में लाभ दिख रहा है, जबकि पूर्व में शीलाजी (पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित) के समय में यह घाटे में रहा करता था।

कर में कटौती की गई है। मैंने यह धन भ्रष्टाचार को कम करके बचाया है।

 

Hindi News / Political / BJP को केजरीवाल का जवाब: दिल्ली में जब तक AAP, बिजली, स्वास्थ्य, पानी रहेंगे फ्री

ट्रेंडिंग वीडियो