दिल्ली: मनोज तिवारी बोले— केजरीवाल सरकार में बिजली कंपनियों की पौ बारह
जब केजरीवाल से पूछा गया कि भाजपा का कहना है कि सत्ता में वापस आने के बाद ‘आप’ कुछ महीनों के लिए ही मुफ्त पानी और बिजली मुहैया कराएगी? इसमें कितनी सच्चाई है बताएं…इस पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब तक यहां ‘मैं हूं, तब तक यह सब मुफ्त रहेगा’।
‘मैं इसे आईएएनएस के रिकॉर्ड पर कह रहा हूं।
यह हमारे घोषणापत्र में है और मैं आपको अपनी गारंटी देता हूं। पानी, बिजली, अस्पताल, स्कूल, महिलाओं के लिए यात्रा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थयात्रा, हमारी सरकार के सत्ता में रहने तक सभी मुफ्त रहेंगे’।
बहुजन समाज पार्टी के इस दिग्गज नेता पर हुआ जानलेवा हमला, मचा हड़कंप
दिल्ली चुनाव: जेपी नड्डा ने केजरीवाल को घेरा, याद दिलाया झुग्गी वालों को मकान देने का वादा
हमारे लिए कोई वित्तीय बोझ नहीं है। बजट में लाभ दिख रहा है, जबकि पूर्व में शीलाजी (पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित) के समय में यह घाटे में रहा करता था।
कर में कटौती की गई है। मैंने यह धन भ्रष्टाचार को कम करके बचाया है।