scriptकुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बिटिया भाजपा में हुईं शामिल, गरीबों की सेवा है लक्ष्य | Daughter of Sandanwood smuggler Veerappan joins BJP in Tamil Nadu | Patrika News
राजनीति

कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बिटिया भाजपा में हुईं शामिल, गरीबों की सेवा है लक्ष्य

कृष्णागिरी स्थित एक मैरिज हॉल में 1000 लोगों के साथ जुड़ी Bhartiya Janata Party से।
कहा- गरीबों और वंचितों की सेवा करने के लिए भाजपा से जुड़ी हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव ( Muralidhar Rao ) की मौजूदगी में ली शपथ।

veerappan daughter vidya rani joins BJP

भाजपा का दामन थामतीं वीरप्पन की बेटी विद्या रानी।

चेन्नई। अर्थव्यवस्था के निर्माण में आदिवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ( Bhartiya Janata Party ) तमिलनाडु में उनका जोरदार स्वागत कर रही है। इसका ताजा उदाहरण राज्य के कृष्णागिरी जिले में देखने को मिला।
स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा पड़ोसी जिले धर्मापुरी में चंदन तस्कर वीरप्पन ( Smuggler Veerappan ) को मारे जाने के तकरीबन 15 वर्ष वह कुख्यात एक बार फिर से चर्चा में आ चुका है। हालांकि इस बार वजह थोड़ी बेहतर है क्योंकि वीरप्पन की बड़ी बिटिया विद्या रानी ने अब भाजपा का कमल थाम लिया है।
Big News: बंगाल के रास्ते सांप के जहर की तस्करी करने वाले तीन धरे, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 15 करोड़ है कीमत

अपनी मां की ही तरह कई बार पुलिस शोषण का शिकार हो चुकीं विद्या रानी ने शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव ( Muralidhar Rao ) और पूर्व भाजपा मंत्री पोन राधाकृष्णन की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
https://twitter.com/ANI/status/1231463984013828098?ref_src=twsrc%5Etfw
भाजपा ज्वाइन करने के दौरान 29 वर्षीय विद्या रानी ने कहा, “मैं जाति और धर्म के बारे में सोचे बिना शिक्षा के जरिये गरीब और वंचितों के लिए काम करना चाहती हूं। पीएम मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) की योजनाएं लोगों के लिए हैं और मैं उन्हें लोगों तक पहुंचाना चाहती हूं।”
सड़क किनारे नारियल पानी से लदे ठेले पर पड़ी पुलिस की नजर, जब नाबालिग विक्रेता को धरा गया तब हुआ खुलासा

उन्होंने आगे कहा, “दो साल पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन से मुलाकात के दौरान जब उन्होंने मुझसे पार्टी में जुड़कर लोगों की सेवा करने के लिए पूछा था, मैं इस कदम पर विचार कर रही थी।” विद्या रानी हर तबके के बच्चों की सहायता के लिए कृष्णागिरी में बीते एक वर्ष से ट्यूशन सेंटर चला रही हैं।
वहीं, इस दौरान भाजपा के राज्य सचिव केएस नरेंद्रन ने कहा कि हम उनका सही मंच पर प्रयोग करेंगे। उनके पद के बारे में फैसला बाद में लिया जाएगा।

https://twitter.com/PMuralidharRao?ref_src=twsrc%5Etfw
दशकों तक पुलिस की नाक में दम करने वाले चंदन तस्कर की बेटी समेत अन्य के भाजपा में जुड़ने का कार्यक्रम कृष्णागिरी के एक निजी मैरिज हॉल में आयोजित किया गया। इस दौरान तमाम अन्य राजनीतिक दलों से 1000 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।
नागरिकता साबित करना उतना आसान नहीं जितना आप सोच रहे हैं! 1-2 नहीं 15 दस्तावेज कर दिए गए कैंसल

भाजपा से जुड़ने के बाद वहां मौजूद मीडिया ने विद्या रानी से सवाल पूछे हालांकि उन्होंने जवाब नहीं दिया। मीडिया उनसे पूछना चाहती थी कि जब उनकी मां मुथुलक्ष्मी वीरप्पन की मौत के बाद खुद का संगठन चला रही हैं, तब उन्होंने क्यों भगवा पार्टी का दामन थामा।
गौरतलब है कि इससे पहले एक ईसाई मारिया दीपक से लव मैरिज करने के चलते विद्या रानी का नाम सुर्खियों में आया था। वर्ष 2011 अपनी मां मुथुलक्ष्मी के विरोध के बावजूद विद्या रानी ने शादी की थी।
https://twitter.com/hashtag/veerappan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि 18 अक्टूबर 2004 को कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन को मौत के घाट उतार दिया गया था। कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के छह हजार वर्ग किलोमीटर तक फैले जंगलों में राज करने वाले वीरप्पन ने कई दशकों तक अपना सिक्का चलाया।
Big News: पूर्व मुख्यमंत्री के निजी सचिव के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 2000 करोड़ का खुलासा

गरीबों के रॉबिनहुड के नाम से भी पहचाने जाने वाले वीरप्पन ने कई अपहरण भी किए कहा जाता है कि उसने करीब 184 लोगों की हत्या की थी। इनमें 90 से ज्यादा पुलिस के बताए जाते हैं।

Hindi News / Political / कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बिटिया भाजपा में हुईं शामिल, गरीबों की सेवा है लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो