scriptरत्नागिरी बांध टूटने से मर गए 19 लोग, महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा- इसके लिए केकड़े जिम्मेदार | Crab responsible for Ratnagiri Tiware dam burst says Tanaji | Patrika News
राजनीति

रत्नागिरी बांध टूटने से मर गए 19 लोग, महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा- इसके लिए केकड़े जिम्मेदार

Ratnagiri के Tiware बांध टूटने पर मंत्री का विचित्र ज्ञान
तानाजी सावंत ने कहा- बांध की वजह से टूटा बांध
एनसीपी ने कहा- भ्रष्ट शार्क को बचाने के लिए Crab को फंसा रहे

Jul 05, 2019 / 02:37 pm

Chandra Prakash

Ratnagiri Tiware dam burst

रत्नागिरी बांध टूटने से मर गए 19 लोग, महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा- इसके लिए केकड़े जिम्मेदार

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के रत्नागिरी ( Ratnagiri dam burst ) में तिवारे बांध टूटने से हुए अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में अभी भी नौ लोग लापता बताए जा रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ( NDRF ) की टीमेें लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

इसी बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री तानाजी सावंत ने ( Tiware dam burst) बांध टूटने इस घटना के लिए केकड़ों को जिम्मेदार ठहराया है।

केकड़ों की वजह से टूटा बांध: तानाजी सावंत

महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के मंत्री तानाजी सावंत ने रत्नागिरी बांध टूटने पर अजीब तर्क दिया। जल संरक्षण मंत्री ने दावा किया कि तिवारे बांध में पिछले 15 सालों से पानी संरक्षित हो रहा है, लेकिन इसके पहले इसमें कोई दरार नहीं आई थी।

सावंत ने कहा कि बांध साल 2004 में बना था और तब से इसमें कोई दरार नहीं आई.. हालांकि, बांध में केकड़ों की बड़ी समस्या है और इसी कारण से बांध में दरार आई है।

हरेन पांड्या हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने सात आरोपियों को ठहराया दोषी, दोबारा जांच की याचिका खारिज

https://twitter.com/ANI/status/1146854531936018432?ref_src=twsrc%5Etfw

एनसीपी ने तानाजी को घेरा

तानाजी सावंत के बयान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता नवाब मलिक ने तीखा हमला बोला है। मलिक ने कहा कि आप एक बड़ी और भ्रष्ट शार्क को बचाने के लिए तुच्छ केकड़ों पर आरोप लगाना चाहते हैं? इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इसकी जांच होनी चाहिए और उन्हें दण्ड मिलना चाहिए।

राहुल गांधी की तरह तेजस्वी यादव से भी हुई इस्तीफे की मांग, आरजेडी ने किया खारिज

 

https://twitter.com/hashtag/TiwareDam?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बांध टूटने से अबतक 19 की मौत

बता दें कि महाराष्ट्र में भेंडेवाड़ी गांव के पास मंगलवार देर रात मूसलाधार बारिश होने के बाद बांध टूटने से 19 लोगों की मौत हो गई। तिवेर बांध हादसे पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), केंद्रीय गृह मंत्रालय, महाराष्ट्र के राज्यपाल और राज्य मुख्यालय मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी थी जो भेज दी गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है।

Hindi News / Political / रत्नागिरी बांध टूटने से मर गए 19 लोग, महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा- इसके लिए केकड़े जिम्मेदार

ट्रेंडिंग वीडियो