scriptअब सरकारी कैलेंडर में मोदी की बड़ी तस्‍वीर को लेकर विवाद, राष्‍ट्रपति से शिकायत करेंगे विपक्षी दल | controversy Modi picture govt calendar opposition complain president | Patrika News
राजनीति

अब सरकारी कैलेंडर में मोदी की बड़ी तस्‍वीर को लेकर विवाद, राष्‍ट्रपति से शिकायत करेंगे विपक्षी दल

वर्ष 2019 का कैलेंडर की तैयारी अंतिम चरण में है। सरकारी कैलेंडर में पीएम नरेंद्र मोदी की देशभर में शुरू की गई मुख्य सामाजिक कल्याण योजनाओं को हाईलाइट करके दिखाई गई है।

Dec 09, 2018 / 02:54 pm

Dhirendra

pm modi

अब सरकारी कैलेंडर में मोदी की बड़ी तस्‍वीर को लेकर विवाद, राष्‍ट्रपति से शिकायत करेंगे विपक्षी दल

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव नजदीक आने के बाद से मोदी सरकार और विपक्ष के बीच हर बात को लेकर तकरार बढ़ता जा रहा है। अब विपक्षी दलों ने भारत सरकार के सरकारी कैलेंडर में पीएम नरेंद्र मोदी की देशभर में शुरू की गई मुख्य सामाजिक कल्याण योजनाओं को हाईलाइट की हुई कई तस्वीरें को लेकर आंखें तरेनने काम शुरू कर दिया है। सरकार के इस रुख से विपक्षी दल नाराज हैं और कैलेंडर रिलीज के विरोध में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को याचिका देने की योजना बना रहे हैं।
कांग्रेस ने बनाई दूरी
विपक्षी दलों का कहना है कि जब 2019 के लोकसभा चुनाव का मॉडल कोड ऑफ कंडक्‍ट प्रभाव में आएगा तो कैलेंडर दिखाने से सरकारी सुविधाओं का गलत इस्तेमाल होगा। हालांकि कांग्रेस इस मुद्दे से दूरी बनाए हुए है क्योंकि इस पर वह खुद घिर सकती है। यूपीए के कार्यकाल में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की तस्वीरों और यूपीए सरकार की योजनाओं से भरें कैलेंडर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी सरकारी कैलेंडरों व प्रदर्शनी पर प्रकाशित हुए थे। आपको बता दें कि भारत सरकार का 2019 का कैलेंडर लगभग तैयार हो चुका है। कैलेंडर में पीएम नरेंद्र मोदी की देशभर में शुरू की गई मुख्य सामाजिक कल्याण योजनाओं को हाईलाइट किया गया है। इन योजनाओं में पीएम मोदी की बड़ी तस्‍वीरें भी लगाई गई हैं। मोदी की इन्‍हीं तस्‍वीरों को लेकर विपक्षी दल काफी नाराज हैं। विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि ऐसा करना चुनाव आचार संहिता का उल्‍लंघन होगा।

Hindi News / Political / अब सरकारी कैलेंडर में मोदी की बड़ी तस्‍वीर को लेकर विवाद, राष्‍ट्रपति से शिकायत करेंगे विपक्षी दल

ट्रेंडिंग वीडियो