Maharashtra CM Uddhav का विपक्ष पर हमला, बोले- Lockdown हटा तो मौतों के लिए कौन होगा जिम्मेदार?
कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ( Congres Leader KC Venugopal ) ने इस दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) देश में निर्वाचित सरकार को गिराने के प्रयास में न केवल संवैधानिक निकायों का गलत इस्तेमाल कर रही है, बल्कि अस्थिरता भी पैदा कर रही है। वुणेगोपाल ने कहा कि कांग्रेस इस तानाशाही के विरोध में 26 जुलाई यानी रविवार को एक राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन अभियान ( Nationwide online campaign ) आयोजित करेगी। कांग्रेस ( Congress ) ने इस अभियान का नाम “लोकतंत्र के लिए बोलो” रखा है।
Delhi Police ने JNU Scholar Sajid bin Saeed पर दर्ज की FIR, Indian Army पर टिप्पणी करने का आरोप
गौरतलब है कि सचिन पायलट एपिसोड ( Sachin Pilot Episode ) के बाद राजस्थान में शुरू हुआ सियासी संकट अभी तक जारी है। कांग्रेस ने इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ बताया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कांग्रेस के 19 बागी विधायकों के आक्रम रवैये से परेशान अशोक गहलोत सरकार पर संकट के काले बाद मंडरा रहे है। यही वजह है कि सीएम अशोक गहलोत अपनी सरकार को बचाने के प्रयास में भी जुट गए हैं।