scriptसोनिया गांधी का पीएम मोदी पर हमला- आज हमें देशभक्ति की नई परिभाषा सिखाई जा रही | Congress sonia and rahul gandhi address to opposition leaders at talkatora stadium | Patrika News
राजनीति

सोनिया गांधी का पीएम मोदी पर हमला- आज हमें देशभक्ति की नई परिभाषा सिखाई जा रही

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में विपक्ष का मंच
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया संबोधित
सरकार की कथनी-करनी में नहीं होना चाहिए फर्क: सोनिया

Apr 06, 2019 / 04:25 pm

Shweta Singh

 Sonia Gandhi

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने में अब चंद दिन ही बचे हुए हैं। ऐसे में एक ओर सत्ताधारी पार्टी अपनी कुर्सी बचाने में जुटी है, तो दूसरी ओर विपक्ष सत्ता पर काबिज होने के लिए अपनी जद्दोजहद में लगा है। इसी कड़ी में शनिवार को राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में विपक्ष का भव्य मंच ‘जन-सरोकार 2019’ सजा। इस दौरान कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल के नेताओं ने शिरकत की। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला।

उत्तराखंड: श्रीनगर में राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी ने किसानों का पैसा अंबानी को दिया

Live Update

– पिछले कुछ समय से देश की संस्थाओं को कुचला जा रहा है।

– वर्तमान सरकार असहमति का सम्मान करने को बिल्कुल राजी नहीं है।
– आज हमें देश भक्ति की नई परिभाषा सिखाई जा रही है।

– जाति, धर्म और विचारधारा के आधार पर अपने ही नागरिकों को कुचला जा रहा है।

– हम सबके मन में भारत की एक जैसी सोच है। हमारे आपके बीच एक खास रिश्ता है।
– सरकार की कथनी और करनी में फर्क बिल्कुल नहीं होना चाहिए। हमने पहले भी ये करके दिखाया है और आगे भी ये करके दिखाएंगे।

– पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने कहा था ‘भविष्य का निर्माण करते हुए सुविधा या आराम के लिए कोई जगह नहीं होती है।’
– जिन संस्थाओं ने देश को 65 साल में बुलंदियों पर पहुंचाया, उन्हें सरकार बर्बाद कर रही है।

https://twitter.com/ANI/status/1114463262077214720?ref_src=twsrc%5Etfw
विपक्षी दल समेत कई नागरिक संगठन हुए शामिल

इस ‘जन सरोकार-2019’ मंच का मकसद एनडीए सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों को एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत एकजुट करना है। समृद्ध भारत नाम की संस्था की ओर से आयोजित कराए जा रहे इस कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों के करीब 200 से ज्यादा एनजीओ और नागरिक संगठनों ने हिस्सा लिया। जानकारी के मुताबिक इन सभी ने मिलकर एनडीए सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए तीन स्तर पर तैयारी की है।

Hindi News / Political / सोनिया गांधी का पीएम मोदी पर हमला- आज हमें देशभक्ति की नई परिभाषा सिखाई जा रही

ट्रेंडिंग वीडियो