नीतीन गडकरी की ठेकेदारों को चेतावनी- खराब काम किया तो चलेगा बुलडोजर; नेताओं को अपने बेटों की चिंता
Article 370: 5 अगस्त 2023 को घाटी से धारा 370 हटाए जाने के 4 साल पूरे हो गए। इस मौके पर रविवार को घेरते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने सरकार पर जमकर निशाना साधा।
•Aug 06, 2023 / 11:54 am•
Prashant Tiwari
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के 4 साल पूरे होने पर सरकार जहां एक तरफ इसे शांति और विकास की शुरुआत बता रही हैं। वहीं, इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने सरकार को घेरा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को सरकार पर पूरे भारत में स्वतंत्रता का दमन करने का आरोप लगाया।
पूरे भारत में स्वतंत्रता का दमन हुआ-चिदंबरम
5 अगस्त 2023 को घाटी से धारा 370 हटाए जाने के 4 साल पूरे हो गए। इस मौके पर रविवार को घेरते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार का कहना है कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से जम्मू-कश्मीर में शांति आई है। जबकि पूरे भारत में स्वतंत्रता का दमन किया गया है। इतना ही नहीं, सबसे गंभीर दमन केंद्र शासित प्रदेश में हुआ है।
नीतीन गडकरी की ठेकेदारों को चेतावनी- खराब काम किया तो चलेगा बुलडोजर; नेताओं को अपने बेटों की चिंता
Hindi News / Political / JK में शांति है! तो महबूबा मुफ्ती को घर में नजरबंद क्यों किया? धारा 370 को लेकर चिदंबरम का सरकार से सवाल