दरअसल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल 12 सांसदों को शीतकालीन सत्र से निलंबित किए जाने के आदेश को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। सोनिया गांधी ने कहा कि सांसदों के निलंबन के खिलाफ पार्टी एकजुटता के साथ खड़ी है।
यह भी पढ़ेंः
तेजस्वी यादव शादी के बंधन में बंधने जा रहे, लालू परिवार की मौजूदगी में दिल्ली में होगी सगाई कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने मोदी सरकार को जमकर घेरा। सोनिया ने कहा- मोदी सरकार ने देश की संपत्ति बेच डाली है। पीएसयू को केंद्र सरकार ने खत्म कर दिया है।
देश झेल रहा महंगाई की मार
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर भी मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा पूरे देश महंगाई की मार झेल रहा है। पेट्रोल-डीजल, सीएनजी से लेकर रसोई गैस तक हर चीज आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है। सब्जियों से लेकर रोजमर्रा के जरूरत की चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं। हर परिवार का मासिक बजट बिगड़ गया है।
किसानों के साथ मोदी सरकार का कठोर रवैया
सोनिया गांधी ने कहा कि किसानों के साथ मोदी सरकार लगातार कठोर रवैया अपना रही है। उन्होंने 700 किसानों ने अपनी कुर्बानी दी है। आइए उन्हें सम्मान दें। सोनिया ने कहा कि, मोदी सरकार किसानों और आम लोगों के प्रति बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है।
यह भी पढ़ेंः Delhi: महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान, जब तक जम्मू-कश्मीर में धारा 370 बहाल नहीं हो जाती, नहीं लड़ेंगी चुनाव 12 सांसदों का निलंबन नामंजूरकांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार नियमों के विरुद्ध जाकर कदम उठा रही है। राज्यसभा के 12 सांसदों का निलंबन हमें नामंजूर है। दरअसल कांग्रेस समेत विपक्ष लगातार 12 सांसदों के निलंबन का विरोध कर रहा है। उनकी मांग है कि इस फैसले को वापस लिया जाए।
सोनिया गांधी ने कहा कि 12 सांसदों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस पूरी एकजुटता के साथ खड़ी है। वहीं कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस भेजा है। उन्होंने किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी, मृतक किसानों को मुआवजा दिए जाने क मुद्दे पर सदन में चर्चा कराए जाने की मांग की है।