करतापुर साहिब पहुंचे सिद्धू की फिसली जुबान, इमरान खान को लेकर दिया विवादित बयान
बीजेपी के हमले पर सिद्धू ने कहा, भाजपा जो भी आरोप लगाना चाहे, लगा ले। मेरी न तो कोई दुकान है और ना ही रेत की खान। मेरा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज ही गुरुद्वारे में नतमस्तक होकर आया हूं। पिछली बार भी यही बात की थी। मुद्दों को भटकाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।
नई दिल्ली। पाकिस्तान ( Pakistan ) पहुंचने के बाद एक बार फिर कांग्रेस ( Congress )नेता नवजोत सिंह सिद्धू ( Navjot Singh Sidhu ) के सुर बदले-बदले नजर आए। यहां स्थित करतारपुर साहिब ( Kartarpur Sahib ) में मत्था टेकने गए सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर विवादित बयान दे डाला। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक घमासान शुरू हो गया। बीजेपी को बैठे-बैठाए मुद्दा मिल गया।
करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर पाक सेना चीफ बाजवा को गले लगाकर विपक्ष के निशाने पर आए सिद्धू ने अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया है। करतारपुर में शनिवार को दर्शन के लिए पहुंचे सिद्धू का यहां पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने स्वागत किया। फूल बरसाए गए और माला पहनाई गई।
करतारपुर के सीईओ ने सिद्धू का स्वागत करते हुए कहा, ‘इमरान खान की ओर से आपका स्वागत करता हूं।” इस पर सिद्धू ने कहा, ”इमरान खान मेरा बड़ा भाई है। उसने मुझे बहुत प्यार दिया है।”
बीजेपी ने बोला हमला बीजेपी ने इमरान को बड़ा भाई बताने को लेकर सिद्धू को घेर लिया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘आज सिद्धू ने इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ कहकर संबोधित किया और कहा कि मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं।’ ये करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए चिंता का विषय है। कांग्रेस पार्टी का ये एक प्रकार का तरीका है। सलमान खर्शीद, मणिशंकर अय्यर, राशिद अल्वी और इन सबके ऊपर राहुल गांधी, ये सभी हिंदू और हिंदुत्व को गाली देते हैं। वहीं सिद्धू पाकिस्तान के हित में बयान देते हैं। ये कोई इत्तेफाकन नहीं है।”
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के दिग्गज नेता और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान जाएं और इमरान खान का महिमामंडन न करें, पाकिस्तान की स्तुति न करें ऐसा हो नहीं सकता।’ बीजेपी के हमले पर सिद्धू ने कहा, भाजपा जो भी आरोप लगाना चाहे, लगा ले। मेरी न तो कोई दुकान है और ना ही रेत की खान। मेरा कुछ भी नहीं है।
यह भी पढ़ेंः Kartarpur Sahib Corridor: मंत्रियों के साथ आज दर्शन करने जाएंगे सीएम चन्नी, जानिए क्यों सिद्धू को नहीं मिली इजाजत उन्होंने कहा कि आज ही गुरुद्वारे में नतमस्तक होकर आया हूं। पिछली बार भी यही बात की थी। मुद्दों को भटकाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए। अगर बात का बतंगड़ बनाना है तो कोई भी बना सकता है। नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत और पाकिस्तान के कलाकारों की का उदाहरण देते हुए कहा कि चाहे नुसरत फतेह अली खान हो या फिर भारत के किशोर कुमार, यह सब लोग एक-दूसरे को जोड़ने वाले हैं।
Hindi News / Political / करतापुर साहिब पहुंचे सिद्धू की फिसली जुबान, इमरान खान को लेकर दिया विवादित बयान