8 करोड़ कनेक्शन देने का लक्ष्य
पीएम मोदी ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों से सीधी बातचीत में कहा कि अभी तक हमारी सरकार ने पांच करोड़ बीपीएल परिवारों को इस योजना के तहत गैस कनेक्शन निशुल्क मुहैया कराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अब आठ करोड़ गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है। इनमें से पांच करोड़ लोगों को यह कनेक्शन आवंटित किया जा चुका है।
पीएम ने कहा कि देश की आबादी सवा सौ करोड़ से अधिक है। 2014 तक 13 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन दिया गया था। इसका मतलब यह हुआ कि पिछले 6 दशकों में कांग्रेस ने 13 करोड़ गैस कनेक्शन दिए। इसका मतलब यह हुआ कि तब कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ अमीर लोगों को ही गैस कनेक्शन बांटे। गरीबों को गैस कनेक्शन देने के बारे में कभी सोचा ही नहीं। जबकि हमारी सरकार ने पिछले 4 वर्षों में 10 करोड़ नए एलपीजी कनेक्शन दिए गए जिसमें उज्ज्वला योजना के तहत 4 करोड़ गरीब महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन दिया गया।उन्होंने कहा कि जिन 4 करोड़ लोगों गैस कनेक्शन दिया गया उसमें करीब 45 फीसदी लोग दलित समुदाय से आते हैं।
ओड़िशा के मयूरभंज से सुष्मिता से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर कोई गैस कनेक्शन या किसी और चीज के लिए पैसा मांगे तो मत दीजिए। नहीं माने तो आप सीधे हमें पत्र लिखिए। बातचीत में सुष्मिता ने मोदी को बताया कि गैस कनेक्शन मिलने से उसकी जिंदगी में काफी बदलाव आया है। वह खाना कम समय में पका लेती है। गैस पर खाना बनाने से उसका समय बच रहा है। इस समय का उपयोग वह कमाई बढ़ाने में पति का सहयोग करने में करती है।