CWC Meeting में सोनिया गांधी बोलीं- मोदी सरकार हर सही सलाह को सुनने से इनकार करती है राहुल गांधी ने आगे कहा, “पीएम ने यह कहकर धोखा दिया है कि उन्होंने कोई भारतीय भूमि पर कब्जा नहीं किया। चीन को हमारी भूमि के इस अस्वीकार्य उपयोग से दूर होने की अनुमति नहीं दी जा सकती। यह सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ किया जाना चाहिए कि हमारे शहीदों का बलिदान ( india china standoff galwan valley ) व्यर्थ नहीं है। चीन ने जो कार्य किया है उसका एक कारण विदेश नीति की पूर्ण विफलता है। कूटनीति के स्थापित संस्थागत ढांचे को पीएम ने ध्वस्त कर दिया है। हमारे एक बार मित्रवत पड़ोसियों के साथ हमारे संबंध अब खराब होने के कगार पर है। भारत को अमरीका और अन्य देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने चाहिए और अपने पुराने दोस्तों के साथ भी अच्छे संबंध बनाए रखने चाहिए।”
गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ( Dr. Manmohan Singh ) ने कहा कि सीमा पर बने संकट से अगर दृढ़ता से नहीं निपटा गया तो इससे गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है। उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Congress President Sonia Gandhi ) के बयान का समर्थन किया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर आमना-सामना एक पूर्ण विकसित संकट है।
2064 बार चीनी सेना की घुसपैठ लेकिन नड्डा के पास जवाब नहीं कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ( Randeep Singh Surjewala ) ने कहा कि भाजपा राजनीतिक संतुलन खो चुकी है। जबकि उनके प्रवक्ता मानसिक संतुलन खो चुके हैं। सेना के शौर्य, मनोबल पर भाजपा हमला कर रही है। कांग्रेस सेना को मजबूत कर रही है। पीएम एक ओर कहते हैं कि सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, दूसरी ओर भारतीय सेना की घुसपैठ नहीं करने का बयान देकर सेना की शहादत का अपमान कर रहे हैं।
एक हफ्ते के भीतर सोनिया गांधी ने लिखी पीएम मोदी को दूसरी चिट्ठी पीएम मोदी के समय 2015 से अब तक 2064 बार चीनी सेना ने घुसपैठ की है। अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के पास इसका कोई जवाब नहीं है। सुरजेवाला ने कहा कि पाकिस्तान जैसे देश ने एक साल में 3289 बार सीमा का उल्लंघन किया। इस बारे में भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है। भाजपा सिर्फ छद्म राष्ट्रवाद की बात करती है।
कांग्रेस कार्यसमिति का प्रस्ताव