किस समय की है दावे में यूज की जा रही पहली फोटो
जब हमने इन फोटो को ढूढ़ा तो हमें पता चला कि दावा कि जा रही पहली फीटो भीमराव आंबेडकर जयंती के दिन की है। यह फोटो उस समय की है जब संसद भवन परिसर में भीमराव आंबेडकर जयंती पर उन्हे श्रद्धांजलि दी जा रही थी। इसमें राष्ट्रपति, लोकसभा स्पीकर , प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी सहित कई और नेता भी मौजूद थे। इन फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी की नजरे मिलती हुई नहीं दिख रही है। हालांकि दावे में सच्चाई कितनी है इसके बारे में स्पष्ट रूप से अभी कह पाना संभव नहीं है। वहीं इसके बारे में अभी तक किसी भी नेता की ओर से भी बयान नहीं आया है।
दावे में यूज की जा रही दूसरी फोटो
दावे में यूज की जा रही दूसरी फोटो लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल होने के बाद हुई बैठक के समय की है। इस फोटो के साथ कई 3 और फोटो शेयर करते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लिखा है कि लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद सभी दलों के नेताओं से आग्रह किया कि सदन की गरिमा को बढ़ाने तथा चर्चा संवाद के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। आशा है सभी दल इसमें सक्रिय सहयोग देंगे।