पढ़ें-
सिद्धू के बयान से गरमाई सियासत, कहा- राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हारे तो छोड़ दूंगा राजनीति प्रिया दत्त की बढ़ सकती है मुश्किलें दरअसल, प्रिया दत्त ने मतदान करने के तुंरत बाद पोलिंग बूथ के अंदर ही मीडिया से बात करने लगीं। जो आचार संहिता उल्लंघन के अंदर आता है। अब इसके कारण विवाद भी खड़ा हो गया है। हालांकि, इस मामले में अब तक किसी ने चुनाव आयोग से शिकायत नहीं की है। लेकिन, मामाल गरमाने लगा है। मीडिया से बातचीत के दौरान प्रिया दत्त ने लोगों से कहा कि वो अपने घरों से निकलकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि लोग इस दिन को छुट्टी वाला दिन मानते हैं लेकिन यह ठीक नहीं। इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करें, जिससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा।
पढ़ें-
आचार संहिता के ‘उल्लंघन’ पर कांग्रेस ने PM मोदी-शाह के खिलाफ खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, कल होगी सुनवाई प्रिया दत्त का मुकाबला पूनम महाजन से गौरतलब है कि मुंबई नॉर्थ सीट पर प्रिया दत्त का मुकाबला पूनम महाजन से है। पूनम महाजन भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी हैं। 2014 लोकसभा चुनाव में पूनम महाजन ने प्रिया दत्त को करारी शिकस्त दी थी। अब देखना यह है कि इस चुनाव में क्या परिणाम होता है।