cab और
NRC जैसे मुद्दों को लेकर अब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई बयान सामने नहीं आया है। उनकी यही चुप्पी पटनावासियों को खल रही है। यही वजह है कि पटना के कई इलाकों में मुख्यमंत्री के लापता होने के पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं। पोस्टर में नीतीश कुमार को लापता बताया गया है।
एक पोस्टर में नीतीश की तस्वीर के ठीक ऊपर लापता लिखा गया है और नीचे संदेश लिखा गया है कि ध्यान से देखिए इस चेहरे को, कई दिनों से ना दिखाई दिया ना सुनाई दिया। ढूंढने वाले का बिहार सदा आभारी रहेगा।
आपको बता दें कि कैब के मुद्दे को लेकर जेडीयू में दो फाड़ देखने को मिले थे। संसद में जहां जेडीयू ने समर्थन किया था वहीं जेडीयू के उपाध्यक्ष पीके ने इस बिल को लेकर जमकर विरोध भी किया था।
उनके इस विरोध ने एडीए के घटक दल के तौर पर बीजेपी के लिए बड़ा सवाल खड़ा कर दिया था। आपको बता दें कि 2020 में बिहार में विधानसभा के चुनाव होना है ऐसे में जेडीयू के लिए हर मुद्दे पर एक स्टैंड होना काफी महत्वपूर्ण है। इसका सीधा असर आने वाले समय पर पड़ सकता है।