scriptबिहार: जनता को नहीं मिल रहे सीएम, पटना के कई इलाकों में चस्पा हुआ लापता के पोस्टर | CM Nitish Kumar Poster imposed in Patna City at Bihar | Patrika News
राजनीति

बिहार: जनता को नहीं मिल रहे सीएम, पटना के कई इलाकों में चस्पा हुआ लापता के पोस्टर

CAB और NRC के मुद्दे पर खल रही नीतीश की खामोशी
पटना के कई इलाकों में चस्पा हुए लापता के पोस्टर
पोस्टर में लिखा बताने वाले का सदा आभारी रहेगा बिहार

Dec 17, 2019 / 12:02 pm

धीरज शर्मा

31.jpg
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम ( CAA ) को लेकर देशभर में राजनीतिक दलों के साथ-साथ लोगों की भी अलग-अलग राय है। CAA को लेकर उठी इसी आवाज में बिहार भी पीछे नहीं है। यहां मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल के अलावा अन्य पॉलिटिकल पार्टियां भी अपने-अपने तरीके से विरोध जता रही हैं। लेकिन इस पूरे मुद्दे पर जेडीयू का रुख किसी के समझ नहीं आ रहा है।
cab और NRC जैसे मुद्दों को लेकर अब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई बयान सामने नहीं आया है। उनकी यही चुप्पी पटनावासियों को खल रही है। यही वजह है कि पटना के कई इलाकों में मुख्यमंत्री के लापता होने के पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं। पोस्टर में नीतीश कुमार को लापता बताया गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1206776105312473088?ref_src=twsrc%5Etfw
एक पोस्टर में नीतीश की तस्वीर के ठीक ऊपर लापता लिखा गया है और नीचे संदेश लिखा गया है कि ध्यान से देखिए इस चेहरे को, कई दिनों से ना दिखाई दिया ना सुनाई दिया। ढूंढने वाले का बिहार सदा आभारी रहेगा।
आपको बता दें कि कैब के मुद्दे को लेकर जेडीयू में दो फाड़ देखने को मिले थे। संसद में जहां जेडीयू ने समर्थन किया था वहीं जेडीयू के उपाध्यक्ष पीके ने इस बिल को लेकर जमकर विरोध भी किया था।
उनके इस विरोध ने एडीए के घटक दल के तौर पर बीजेपी के लिए बड़ा सवाल खड़ा कर दिया था।

आपको बता दें कि 2020 में बिहार में विधानसभा के चुनाव होना है ऐसे में जेडीयू के लिए हर मुद्दे पर एक स्टैंड होना काफी महत्वपूर्ण है। इसका सीधा असर आने वाले समय पर पड़ सकता है।

Hindi News / Political / बिहार: जनता को नहीं मिल रहे सीएम, पटना के कई इलाकों में चस्पा हुआ लापता के पोस्टर

ट्रेंडिंग वीडियो