scriptगृहमंत्री अमित शाह से मिलीं पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, NRC मुद्दों पर हुई चर्चा | CM Mamata banerjee meet amit shah in delhi | Patrika News
राजनीति

गृहमंत्री अमित शाह से मिलीं पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, NRC मुद्दों पर हुई चर्चा

दिल्ली दौरे पर हैं TMC चीफ ममता बनर्जी
गृहमंत्री बनने के बाद अमित शाह से मिलीं ममता
ममता बनर्जी ने पीएम से भी की मुलाकात

Sep 19, 2019 / 05:23 pm

Prashant Jha

गृहमंत्री अमित शाह से मिलीं पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी

गृहमंत्री अमित शाह से मिलीं पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली दौरे पर हैं। ममता बनर्जी ने आज नॉर्थ ब्लॉक में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान ममता बनर्जी ने अमित शाह से कई मुद्दों पर बातचीत की। ममता बनर्जी ने अमित शाह को ज्ञापन सौंपा। शाह से मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि यह रूटीन मुलाकात है। मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि NRC मुद्दों को लेकर अमित शाह को पत्र सौंपा है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव और अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद ममता बनर्जी पहली बार मुलाकात की है। दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा और टीएमस में काफी तल्खी थी।

ये भी पढ़ें: झारखंड में कांग्रेस को तगड़ा झटका, पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय कुमार AAP में शामिल

बुधवार को पीएम से मिली थीं ममता बनर्जी

गौरतलब है कि टीएमसी चीफ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। अपनी मुलाकात में ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को मिठाई और कुर्ता भेंट की थी। साथ ही ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को बंगाल आने का भी न्योता दिया।

ये भी पढ़ें: PM मोदी से मिलीं ममता बनर्जी, कुर्ता और मिठाई की भेंट

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया को बताया कि यह औपचारिक मुलाकात की थी। मैंने राज्य के लिए 13,500 करोड़ रुपए की मांग की है। दरअसल राज्य का नाम परिवर्तन करना भी लंबित है। हम उनके सुझाव को भी स्वीकार करने को तैयार हैं।

https://twitter.com/MamataOfficial?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Political / गृहमंत्री अमित शाह से मिलीं पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, NRC मुद्दों पर हुई चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो