CM HD Kumarswamy ने 10 करोड़ में JDS MLA को खरीदने का भाजपा पर लगाया आरोप
नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ( CM HD Kumarswamy ) ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा पर जेडीएस विधायक को करोड़ों रुपए रिश्वत देने का आरोप लगाया है। कुमारस्वामी ने कहा कि पार्टी के उक्त विधायक ने मुझे फोनकर इस बात की जानकारी दी है। पार्टी के विधायक ने बताया है कि जेडीएस छोड़ने के लिए भाजपा के एक नेता ने 10 करोड़ रुपए की पेशकश की है।
CJI Ranjan Gogoi ने कहा- ‘न्यायपालिका के लिए Populist forces बड़ी चुनौती’शेष 4 साल का कार्यकाल भी करेंगे पूरा उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की ओर से कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को गिराने का प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। लेकिन भगवान की दया और जनता के आशीर्वाद से हमारी सरकार शेष चार साल का कार्यकाल भी पूरा करेगी।
पार्टी विधायक ने दी जानकारी रामनगर के एक गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि सरकार को गिराने के अथक प्रयास किए गए हैं। सोमवार को रामनगर जनसभा में शामिल होने के लिए जाते वक्त बिदारी के पास पार्टी के एक विधायक ने करीब 11 बजे फोन पर इस बात की जानकारी दी थी। विधायक ने एक भाजपा नेता के हवाले से दावा किया था कि मंगलवार को कांग्रेस-जेडीएस सरकार का गिरना तय है।
One nation, One election पर सर्वदलीय बैठक आज, ममता, माया, केजरीवाल और नायडू नहीं विधायक से भाजपा नेता ने कांग्रेस के नौ विधायक और जेडीएस के एक विधायक से डील होने का दावा किया था। भाजपा नेता ने कहा था कि अगर आप इस डील से सहमत हैं तो आपके बताए स्थान पर 10 करोड़ रुपए भेज दिया जाएगा। हालांकि सीएम कुमारस्वामी ने न तो पार्टी के विधायक के नाम का खुलासा किया है और न ही भाजपा के नेता के नाम का।
सीएम का आरोप बेबुनियाद भाजपा प्रवक्ता गो मधुसूदन ने सीएम एचडी कुमारस्वामी के आरोप को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि सीएम का आरोप बेबुनियाद हैा मधुसूदन का कहना है कि सीएम कुमारस्वामी बस अपने निहित स्वार्थ और वंशवादी राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।