आरटीआई रिपोर्ट हुआ खुलासा
समय से बिल चुकना न करने के लिए BMC ने कार्रवाई करते हुए उनके घर को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। BMC ने मुख्यमंत्री फडणवीस ( CM Devendra Fadnavis ) के साथ महाराष्ट्र सरकार ( Maharashtra government ) के 18 मंत्रियों को भी डिफॉल्टर घोषित किया है। दरअसल, इस मामले का खुलासा आरटीआई ( RTI ) के माध्यम से हुआ है। आरटीआई रिपोर्ट से पता चला है कि महाराष्ट्र ( maharashtra ) में मंत्रियों के सरकारी आवासों पर ही BMC का लगभग 8 करोड़ रुपए का बिल बकाया है।
आवासों पर BMC के बिल बकाया
यहां तक कि RTI रिपोर्ट में उन मंत्रियों के नाम भी सामने आने लगे हैं, जिनके आवासों पर BMC के बिल बकाया हैं। चौंकाने वाली बात यह कि RTI की रिपोर्ट में सबसे पहला नाम राज्य के राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ( CM Devendra Fadnavis ) का ही है। जबकि उनके अलावा रिपोर्ट में पंकजा मुंडे, सुधीर मुनगंटीवार, एकनाथ शिंदे, विनोद तावड़े जैसे राज्य के बड़े नेताओं के नाम भी शामिल है।
विधानसभा चुनाव ( Maharashtra assembly election 2019 ) से पहले ही लगा झटका!
आपकेा बता दें कि महाराष्ट्र में कुछ समय बाद ही विधानसभा चुनाव ( maharashtra assembly election 2019 ) होने हैं। भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) राज्य में यह चुनाव देवेंद्र फडणवीस ( CM Devendra Fadnavis ) की अगुवाई में ही लड़ने वाली है। यही नहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। जिसके चलते CM फडनवीस जल्द ही राज्य में एक रथ यात्रा निकालने वाले हैं।
महाराष्ट्र भाजपा को बड़ा झटका
इस रथ यात्रा के माध्यम से फडणवीस ( CM Devendra Fadnavis ) राज्य की सभी विधानसभाओं का दौरा करेंगे। लेकिन चुनाव से ऐन पहले हुए RTI के इस खुलासे ने महाराष्ट्र भाजपा को बड़ा झटका दिया है।