राजनीति

CM बघेल ने BJP नेताओं पर किया करारा वार, कहा – भाजपा के नेताओं ने हथियार डाले, अब खेल रहे ट्विटर – ट्विटर

CG Politics News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर फिर तंज कसा है।

Jun 17, 2023 / 12:57 pm

चंदू निर्मलकर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर फिर तंज कसा

CG Politics News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर फिर तंज कसा है। उन्होंने कहा, प्रदेश के भाजपा नेताओं ने हथियार डाल दिए हैं। अब वे लोग केवल ट्विटर – ट्विटर खेल रहे हैं। पाटन रवाना होने से पहले सीएम ने अजय चंद्राकर के बयान पर कहा, आज-कल तो रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर का कोई अता-पता नहीं है। (chhattisgarh news) प्रदेश के नेता यदि जाते भी है, तो न भीड़ जुटती है और न कार्यकर्ता आते हैं। इस कारण ओम माथुर सहित तमाम केंद्रीय नेता आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

शिक्षक भर्ती परीक्षा : 12 हजार 489 खाली पदों पर चल रही भर्ती, इस दस्तावेज से मिलेंगे बोनस अंक, जानिए डिटेल्स

चुनाव में अरुण साव को सीएम का चेहरा प्रोजेक्ट करने पर सीएम ने कहा, पहले करे तो। भाजपा के आरोपों पर कहा, (cg election2023) यदि एक नाम भी अगर गांधी परिवार से आया तो भाजपा नेताओं के शरीर में आग फूटने लग जाती है। इनको गांधी-नेहरु परिवार से परेशानी है।

Hindi News / Political / CM बघेल ने BJP नेताओं पर किया करारा वार, कहा – भाजपा के नेताओं ने हथियार डाले, अब खेल रहे ट्विटर – ट्विटर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.