scriptमुफ्त की सरकार के जुमले पर केजरीवाल का जवाब- दिल्ली वालों को मेरा प्यार फ्री | CM Arvind Kejriwal counter attack to free government Allegations | Patrika News
राजनीति

मुफ्त की सरकार के जुमले पर केजरीवाल का जवाब- दिल्ली वालों को मेरा प्यार फ्री

अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में तीसरी बार दिल्ली के CM के रूप में शपथ ली
CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को आम आदमी पार्टी की जीत का श्रेय दिया

Feb 16, 2020 / 04:18 pm

Mohit sharma

अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ( AAP ) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ( Arvind kejriwal ) ने यहां रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

उन्होंने 2013 में पहली बार तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ( Sheila Dikshit ) को हराया था। केजरीवाल ने अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं और विकास के मुद्दे पर जीत की हैट्रिक लगाई है।

इस दौरान केजरीवाल ने जहां दिल्ली की जनता को आम आदमी पार्टी ( AAP ) की जीत का श्रेय दिया, वहीं वह विपक्षी पार्टियों पर भी तंज करना नहीं भूले।

सीएम बनते ही विपक्षियों पर केजरीवाल का तंज— अब मैं कांग्रेस और भाजपा वालों का भी मुख्यमंत्री

 

https://twitter.com/ANI/status/1228941776926343173?ref_src=twsrc%5Etfw

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं की केजरीवाल सब कुछ फ्री दे रहा हैं |

दुनिया के अंदर जितनी अनमोल चीज़े होती है वो फ्री होती है, चाहे वो मां बाप का बच्चे के लिए प्यार हो या श्रवण कुमार की अपने माता पिता के लिए सेवा हो।

मैं भी अपनी दिल्लीवालों से सच्चा प्यार करता हूं, इसलिए ये प्यार भी फ्री है।”

रामलीला मैदान से बोले केजरीवाल- गांव में फोन कर कह दो, हमारा बेटा फिर मुख्यमंत्री बन गया

 

https://twitter.com/ArvindKejriwal?ref_src=twsrc%5Etfw

शपथ लेने के तुरंत बाद केजरीवाल के ‘गारंटी कार्ड’ पर काम में जुटेंगे सभी मंत्री: सिसोदिया

केजरीवाल ने कहा “चुनाव खत्म हो गया, आपने जिसको भी वोट दिया उससे फ़र्क नहीं पड़ता, अब आप सारे लोग मेरे परिवार का हिस्सा हो। सबके लिए काम करूंगा।

अब वह भाजपा वालों के भी मुख्यमंत्री हैं और कांग्रेस वालों के भी। सबको उनकी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

 

Hindi News / Political / मुफ्त की सरकार के जुमले पर केजरीवाल का जवाब- दिल्ली वालों को मेरा प्यार फ्री

ट्रेंडिंग वीडियो