इस दौरान केजरीवाल ने जहां दिल्ली की जनता को आम आदमी पार्टी ( AAP ) की जीत का श्रेय दिया, वहीं वह विपक्षी पार्टियों पर भी तंज करना नहीं भूले।
सीएम बनते ही विपक्षियों पर केजरीवाल का तंज— अब मैं कांग्रेस और भाजपा वालों का भी मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं की केजरीवाल सब कुछ फ्री दे रहा हैं |
दुनिया के अंदर जितनी अनमोल चीज़े होती है वो फ्री होती है, चाहे वो मां बाप का बच्चे के लिए प्यार हो या श्रवण कुमार की अपने माता पिता के लिए सेवा हो।
मैं भी अपनी दिल्लीवालों से सच्चा प्यार करता हूं, इसलिए ये प्यार भी फ्री है।”
रामलीला मैदान से बोले केजरीवाल- गांव में फोन कर कह दो, हमारा बेटा फिर मुख्यमंत्री बन गया
शपथ लेने के तुरंत बाद केजरीवाल के ‘गारंटी कार्ड’ पर काम में जुटेंगे सभी मंत्री: सिसोदिया
केजरीवाल ने कहा “चुनाव खत्म हो गया, आपने जिसको भी वोट दिया उससे फ़र्क नहीं पड़ता, अब आप सारे लोग मेरे परिवार का हिस्सा हो। सबके लिए काम करूंगा।
अब वह भाजपा वालों के भी मुख्यमंत्री हैं और कांग्रेस वालों के भी। सबको उनकी योजनाओं का लाभ मिलेगा।