scriptसीएम अमरिंदर सिंह ने अभी नहीं खोले अपने पत्ते, पार्टी सांसदों और विधायकों को कल चाय पर बुलाया | CM Amarinder Singh yet not opened his cards, called party MPs and MLAs for tea tomorrow | Patrika News
राजनीति

सीएम अमरिंदर सिंह ने अभी नहीं खोले अपने पत्ते, पार्टी सांसदों और विधायकों को कल चाय पर बुलाया

एक तरफ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी की तैयारियां अंतिम चरण में है तो दूसरी तरफ सीएम अमरिंदर सिंह के संभावित रुख को लेकर भी सियासी चर्चा जोरों पर है।

Jul 22, 2021 / 07:25 pm

Dhirendra

cm amrindewr singh and Navjot singh sidhu
नई दिल्ली। पंजाब में 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में पल-पल सियासी समीकरण बदल रहे हैं। पार्टी नेताओं के बीच सियासी घमासान जारी है। विधायकों, सांसदों और वरिष्ठ नेताओं द्वारा पाला बदलने का सिलसिला भी जारी है। इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने राज्य के सभी कांग्रेसी सांसदों, विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को कल सुबह 10 बजे चाय के लिए आमंत्रित किया है। वहां से सिद्धू की ताजपोशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी लोग एक साथ कांग्रेस भवन जाएंगे। लेकिन उन्हेंने ये साफ नहीं किया है कि वो आगे क्या करने वाले हैं?
यह भी पढ़ें

मीनाक्षी लेखी ने आंदोलनरत किसानों को कहा मवाली, प्रदर्शनकारियों पर लगाया एजेंडा चलाने का आरोप

सिद्धू की ताजपोशी में शामिल होने के मायने!

फिलहाल, पंजाब के नव नियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष की ताजपोशी में शामिल होने के फैसले को सीएम की ओर से विरोधियों के लिए वेट एंड वाच का संकेत माना जा रहा है। ऐसा इसलिए कि अपने अंदाज में कैप्टन अमरिंदर सिंह आलाकमान के फैसले का अभी भी विरोध कर रहे हैं। ये बात अलग है कि पंजाब कांग्रेस कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट कुलजीत नागरा और संगत सिंह गिलजियां के साथ एक दिन पहले मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ताजपोशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजी हो गए हैं। अपने इस रुख की पुष्टि करते हुए उन्होंने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को कल पंजाब भवन में चाय पर बुलाया भी है। माना जा रहा है कि कैप्टन सभी के साथ वहीं से नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना होंगे।ा
तल्खी कम होने की उम्मीद कम

दूसरी तरफ कैप्टन की ओर से न्योता स्वीकार करने के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या अब सीएम और सिद्धू में तल्खी कम होगी? इस पर पार्टी के नेता अलग-अलग राय रखते हैं। सीएम समर्थक नेताओं का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सिद्धू नापसंदगी के बावजूद सिद्धू को कांग्रेस में लाया गया था। हाल ही में अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वो सिद्धू से तब तक नहीं मिलेंगे जब तक वो अपने ‘अपमानजक ट्वीट्स’ के लिए उनसे माफ़ी नहीं मांग लेते। इसके बावजूद कांग्रेस हाईकमान ने विधानसभा चुनाव 2022 से 8 माह पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह को 18 बिंदुओं वाली थमा दी। इन घटनाक्रमों को कैप्टन अमरिंदर सिंह के वफादार नेता अपमानित करने वाला फैसला मानते हैं। ऐसे नेताओं को लगता है कि केंद्रीय नेतृत्व की ओर से विरोधी खेमों में मेलजोल कराने और पार्टी की छवि बदलने की कोशिश वाला फैसला, चुनाव से ठीक पहले बेअसर भी साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें

मोदी कैबिनेट का फैसला, लद्दाख में 750 करोड़ के निवेश से बनेगी सेंट्रल यूनिवर्सिटी

वर्चस्व की लंबी लड़ाई की शुरुआत

वहीं एक गुट मानता है कि नवजोत सिंह सिद्धू की पंजाब कांग्रेस चीफ के रूप में नियुक्ति से राज्य की पार्टी इकाई में संकट का समाधान नहीं हुआ है, बल्कि यह वर्चस्व की लंबी लड़ाई की शुरुआत है। ऐसा इसलिए कि कैप्टन के समर्थक पीसीसी प्रमुख के रूप में सिद्धू की ताजपोशी को शाही वंशज को नीचे दिखाने की कोशिश मानता है। फिर सिद्धू के पाकिस्तान जाने और वहां के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को गले लगाने के बाद अपनी आलोचनाओं को सीएम अमरिंदर सिंह अभी भूले नहीं हैं।
आलाकमान का जोखिम भरा फैसला

पार्टी के अंदर इस बात की भी चर्चा है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने जो फैसला लिया है उसे 79 वर्षीय अमरिंदर सिंह नाराजगी के बावजूद भी स्वीकार कर लेंगे। इस तरह की राय पर सहमत दिखने वाले नेताओं का कहना है कि इस उम्र में उनमें लड़ने का कितना माद्दा रह गया होगा? इस उम्र में एक नई पारी शुरू करना आसान नहीं होता। फिर राजनीति करने वाले लोग उगते सूरज को सलाम किया करते हैं। फिर, आलाकमान ने इतना बड़ा फैसला लेने से पहले सबसे बुरे परिणाम पर भी गौर किया होगा। यानि 2022 में पंजाब में कांग्रेस की जीत जो अभी पक्की दिख रही है वह हार में तब्दील हो सकती हैं।

Hindi News / Political / सीएम अमरिंदर सिंह ने अभी नहीं खोले अपने पत्ते, पार्टी सांसदों और विधायकों को कल चाय पर बुलाया

ट्रेंडिंग वीडियो