कांग्रेस में उठापटक का दौर जारी, टीवी डिबेट्स में प्रवक्ताओं को न भेजने का फैसला
लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर बने वरिष्ठ सांसद संतोष गंगवार, अब नवनिर्वाचित सांसदों को दिलाएंगे शपथ
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की बात की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश का होता है। आजाद ने यह भी कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच में था, लेकिन यह समारोह देश का है। इसलिए इसमें कांग्रेस नेता भी शरीक होंगे। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की।
फिल्मी सितारों से जगमगाएगा मोदी का शपथ ग्रहण समारोह, ये अभिनेता हो सकते हैं शामिल
भाजपा के दोनों शीर्ष नेताओं की पिछले तीन दिनों में यह तीसरी मुलाकात है। मोदी और शाह बैठक के दौरान उन सांसदों की सूची को अंतिम रूप दे सकते हैं जो शाम को मोदी के साथ पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। मोदी और शाह ने इससे पहले मंगलवार और बुधवार को भी नई सरकार के गठन को लेकर विचार-विमर्श किया था।