scriptममता बनर्जी का ठाकुर पुकुर से तारतला तक पैदल मार्च, बोलीं- क्या सिर्फ मोदी कर सकते हैं प्रचार | Chief Minister of West Bengal, Mamata Banerjee marches from Thakur Pukur to Taratala | Patrika News
राजनीति

ममता बनर्जी का ठाकुर पुकुर से तारतला तक पैदल मार्च, बोलीं- क्या सिर्फ मोदी कर सकते हैं प्रचार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निकाला मार्च
सीएम बनर्जी ने कोलकाता में ठाकुर पुकुर से तारतला तक मार्च किया
इससे पहले CM ने एक बैठक भी की

May 16, 2019 / 06:28 pm

Shweta Singh

Mamata Banerjee

ममता बनर्जी का ठाकुर पुकुर से तारतला तक मार्च, बोलीं- क्या सिर्फ मोदी कर सकते हैं प्रचार

नई दिल्ली। हिंसा, झड़प और चुनाव आयोग की सख्ती के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में ठाकुर पुकुर से तारतला तक मार्च निकाला। गुरुवार को मार्च निकालने से पहले ममता ने एक बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग के बंगाल में तय समय से पहले चुनाव प्रचार समाप्त करने का निर्णय पर सवाल खड़े किए।

https://twitter.com/hashtag/LokSabhaElections2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
ममता ने उठाए लोकतंत्र पर सवाल

CM ममता ने कहा कि, ‘क्या केवल पीएम मोदी ही मीटिंग कर सकते हैं? क्या लोकतंत्र में हमारा कोई अधिकार नहीं है? चुनाव आयोग ने हमारे चुनावी प्रचार को 24 घंटे पहले रोक दिया। ऐसे में अब हम इस हिसाब से अपनी बैठकें तय करेंगे।’
https://twitter.com/ANI/status/1128977431749124096?ref_src=twsrc%5Etfw
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर ममता बनर्जी का निशाना

इससे पहले मुख्यमंत्री बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी एक नंबर के झूठे और बेशर्म इंसान हैं। कोलकाता रोड शो में हिंसा के दौरान विद्यासागर की प्रतिमा टूटने पर ममता ने कहा कि मोदी सबूत दें कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा खंडित की है। अगर पीएम सबूत नहीं दिए तो उन्हें जेल में डाल दूंगी। ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल को मोदी से भीख नहीं चाहिए। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया था। उत्तर प्रदेश के चंदोली में पीएम ने कहा कि ईश्वर चंद विद्यासागर की मूर्ति टूटी है तो हम उसे फिर से स्थापित करेंगे।

Hindi News / Political / ममता बनर्जी का ठाकुर पुकुर से तारतला तक पैदल मार्च, बोलीं- क्या सिर्फ मोदी कर सकते हैं प्रचार

ट्रेंडिंग वीडियो