राजनीति

पी चिदंबरम ने बताया कौन होगा 2024 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार, अध्यादेश को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Loksabha 2024: रविवार को मीडिया से बात करते हुए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि कि विपक्षी दलों में कांग्रेस की एक ‘मजबूत स्थिति’ है और हम सब मिलकर भाजपा को 2024 लोकसभा चुनाव में हराएंगे।

Jul 16, 2023 / 05:12 pm

Prashant Tiwari


18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाले विपक्षी एकती की बैठक से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने भाजपा पर निशाना साधा है। रविवार को उन्होंने ये भी बताया कि आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के सामने विपक्ष का चेहरा कौन होगा। इसके साथ ही चिदंबरम ने केंद्र के द्वारा दिल्ली में लाए गए अध्यादेश पर मोदी सरकार को घेरा।


समय आने दीजिए नेता के नाम का पता चल जाएगा

रविवार को मीडिया से बात करते हुए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि कि विपक्षी दलों में कांग्रेस की एक ‘मजबूत स्थिति’ है और हम सब मिलकर भाजपा को 2024 लोकसभा चुनाव में हराएंगे।भाजपा विरोधी गुट का नेता कौन होगा ये उचित समय पर सामने आएगा, लेकिन अभी इसके बारे में बात करने की कोई जरूरत नहीं है।


आप ने जो किया वो दुर्भाग्यपूर्ण

वहीं, एक इंटरव्यू में उन्होंने ने कहा कि जिस तरह से AAP ने विपक्षी दलों की पटना बैठक में दिल्ली अध्यादेश का मुद्दा उठाया और रखा वह “दुर्भाग्यपूर्ण” था। प्रत्येक मुद्दे का निर्णय उसकी योग्यता के आधार पर और उचित समय और स्थान पर किया जाना चाहिए।

भाजपा विरोधी दलों की विचारधारा एक जैसी

विपक्षी दलों के कई उद्देश्य एक समान हैं, क्योंकि वे भाजपा सरकार की सामाजिक और आर्थिक नीतियों का विरोध करते हैं, धीमी आर्थिक वृद्धि, उच्च मुद्रास्फीति और बढ़ती बेरोजगारी के साथ-साथ आम लोगों की स्वतंत्रता में कमी को लेकर चिंतित हैं।

मोदी 10 सालों के दौरान कमजोर हुए

यह पूछे जाने पर कि विपक्ष ने फिलहाल नेतृत्व के सवाल को नजरअंदाज कर दिया है और जब मोदी 10 साल से सत्ता पर हैं तो क्या बिना प्रधानमंत्री पद के चुनाव में जाना संभव होगा। इस पर चिदंबरम ने कहा कि नरेंद्र मोदी भाजपा के शीर्ष पर रहे हैं और 10 वर्षों में केंद्र सरकार ताकतवर नहीं बल्कि कमजोर हुई है। मोदी के हाथ खाली हैं, क्योंकि उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं।PM ने नारों के अलावा कुछ नहीं दिया।

ये भी पढ़ें: Loksabaha 2024: हाजीपुर सीट हमारा है और हम वहां के सांसद, चिराग अभी NDA का हिस्सा नहीं- पारस

Hindi News / Political / पी चिदंबरम ने बताया कौन होगा 2024 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार, अध्यादेश को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

लेटेस्ट राजनीति न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.