10 सीटों पर कब्जा जमाएगी TDP: चंद्रबाबू नायडू
TDP नेताओं के साथ टेली-कांफ्रेंस में बात करते हुए नायडू ने दावा किया कि राज्य में पार्टी की जीत को कोई भी रोक नहीं सकता। उनका मानना है कि 175 सदस्यीय विधानसभा में TDP 110 सीटों पर कब्जा जमाने में कामयाब होगी। नायडू ने कहा, ‘हम 120-130 सीटें भी जीत सकते हैं।’ इसके साथ ही TDP प्रमुख को राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से 18-20 सीटों पर जीत दर्ज करने का भरोसा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग असमंजस फैलाने के लिए माइंड गेम्स खेल रहे हैं।
‘एक्जिट पोल कई बार गलत साबित हुए हैं’
दूसरे ओर अधिकतर एक्जिट पोल्स में रविवार को अनुमान लगाया गया है कि आंध्रप्रदेश में 110-130 सीट के साथ YSR-Congress सत्ता में आएगी। हालांकि, पूर्व सांसद एल राजागोपाल समेत तीन एक्जिट पोल्स ने तेदेपा की जीत का अनुमान लगाया है। नायडू ने रविवार देर रात ट्वीट कर कहा कि इस बार फिर एक्जिट पोल राज्य के लोगों की नब्ज पकड़ने में नाकामयाब रहे। नायडू ने इस पर कहा, ‘एक्जिट पोल कई बार गलत साबित हुए हैं और जमीनी हकीकत से काफी अलग रहे हैं। आंध्रप्रदेश में निस्संदेह तेदेपा सरकार बनेगी और हमें भरोसा है कि गैर-भाजपा पार्टियां केंद्र में गैर-भाजपा सरकार बनाएंगी।’
लोकसभा चुनाव: दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर हुई बंपर वोटिंग, सौ नहीं 142.85 प्रतिशत मतदान
चुनाव आयोग पर शक
इसके साथ ही नायडू ने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा, ‘मतगणना प्रक्रिया में कई तरह की दिक्कतें हैं। आयोग को इन पर कार्रवाई करने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। कई जगह से EVM में गड़बड़ की खबरें आ रही हैं। प्रिंटरों के प्रभावित होने की भी अफवाहें फैल रही हैं। ऐसे में आयोग को इस पर कार्रवाई करना चाहिए।’ नायडू ने कहा ‘आयोग ने शक की गुंजाइश दी है।’