पांच साल कभी कोई आंदोलन धरना प्रदर्शन नहीं किया। चुनाव करीब देख हल्ला कर रही है। अनूप नाग ने पूर्व भाजपा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता ने 25 वर्षों तक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। लेकिन उनके गृह ग्राम बोंदानार के लोग एक अदद स्ट्रीट लाइट के लिए तरसते रह गए। आज जब विकास के काम हो रहे तो रोड़ा (cg politics) अटकाने का काम करते हुए बेवजह मुद्दा बनाकर क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
जनता का हम दर्द बनकर कर रहे ढोंग बोरवेल खनन में भाजपा द्वारा लगाए जा रहे भ्रष्टचार के आरोप पर नाग ने कहा कि भाजपा के नेताओं द्वारा आनन -फानन में मेरे खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा झूठा आरोप लगाया गया। विधायक ने कहा मुझ पर चहेते लोगों के यहां बोर खनन आरोप लगाया जरा वास्तविकता तो मैं चुनौती देता हूं कि उन लोगों का नाम उजागर करें और लोगो के सामने सच लाएं। जिन्हें मेरा करीबी बता रहें हैं। नाग ने कहा कि बोर खनन के आरोप की भी जांच हो जाए ताकि भाजपाइयों द्वारा किया जा रहे दुष्प्रचार से पर्दाफाश किया जाए। कभी पांच साल में एक बार भी जनता के लिए सड़क पर भाजपा के लोग उतरकर प्रदर्शन नही किया। अब बिना (Kanker Politics News) जानकारी प्रदर्शन कर जनता का हम दर्द बनने ढोंग कर रहे हैं।
सोलर स्ट्रीट लाइट के नाम पर भाजपा द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है। वह अनुशंसा भाजपा के सांसद मोहन मंडावी द्वारा की गई है। मैने (Chhattisgarh hindi news) इस मामले में भाजपा के प्रदर्शनकारियों के साथ थाने चल शिकायत दर्ज कराने और जांच करा दोषी सांसद पर कारवाई करने की बात कही है।