यह भी पढ़ें :
जिंदल उद्योग में ब्लास्ट.. लावा के चपेट में आने से एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप शक्ति प्रदर्शन का दौर CG Election 2023 : टिकट के तमाम दावेदार अपने समर्थकों के साथ जिला कांग्रेस भवन में ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन करने पहुंचे थे। (cg assembly election 2023) इस दौरान शक्ति प्रदर्शन का भी दौर चला। समर्थकों ने अपने दावेदार के पक्ष में जमकर नारेबाजी भी की।
यह भी पढ़ें :
सहायक शिक्षकों के 6500 पदों की भर्ती प्रक्रिया पर HC ने लगाई रोक, काउंसिलिंग से पहले होगा बड़ा बदलाव सबसे अधिक 20 दावेदार दक्षिण से CG Election 2023 : कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की पहली पसंद रायपुर दक्षिण विधानसभा की सीट बनी हुई है। यहां से अभी तक सबसे अधिक 20 कांग्रेसियों ने दावेदारी की है। यहां से पूर्व विधायक प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल, योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, निगम के सभापति प्रमोद दुबे, कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी, एमआईसी सदस्य सतनाम पनाग, कविता ग्वालानी, आशा चौहान आदि ने आवेदन किया है।
रायपुर ग्रामीण से 4 दावेदार रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से अब तक चार दावेदार सामने आए हैं। पंकज शर्मा के अलावा नागभूषण यादव और विनोद तिवारी ने भी दावेदारी की है। यह भी पढ़ें :
Naxal Terror : नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को मारपीट कर अधमरे हाल में छोड़ा, मासूम बेटी ने की थी रिहाई की मांग पश्चिम से किसी ने नहीं की दावेदारी CG Election 2023 : शहर कांग्रेस कमेटी ने दावेदारों की जो लिस्ट जारी की है, उसमें सबसे खास बात यह है कि सोमवार तक रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट से किसी ने भी अपने दावेदारी नहीं की है। यहां के विधायक विकास उपाध्याय है। (cg vidhansabha chunav 2023) हालांकि आवेदन जमा करने में अभी एक दिन का समय बाकी है। बताया जाता है कि कुछ अन्य कांग्रेसियों ने भी दावेदारी के लिए आवेदन लिया है, लेकिन जमा नहीं किया है।
उत्तर से 15 दावेदार कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा के विधानसभा सीट में भी दावेदारों की फौज खड़ी हो गई है। यहां से सोमवार तक कुल 15 कांग्रेसियों ने दावेदारी की है। (vidhansabha chunav 2023) इसमें जुनेजा के अलावा, पंकज शर्मा, अजीत कुकरेजा, अमर गिदवानी जैसे अन्य प्रमुख दावेदार है।