समय से पहले घोषित होगी टिकट इस बार कांग्रेस 15 से 20 विधानसभा क्षेत्र में टिकट की घोषणा समय से पहले कर सकती है। चुनाव समिति की बैठक में इन विधानसभा क्षेत्रों के नामों पर भी चर्चा होगी। पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी इसके संकेत दिए थे। इस लिहाज से जिन सीटों पर विवाद नहीं है, वहां कांग्रेस नामों की घोषणा करेगी।
करीब 30% विधायकों का टिकट कटना तय बताया जाता है कि इस बैठक में चुनावी सर्वे के आधार पर चर्चा की जाएगी। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि किन विधायकों की कार्यशैली में सुधार नहीं आया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस आम जनता की नाराजगी को देखते हुए करीब 30 फीसदी विधायकों की टिकट काट सकती है। उनके स्थान पर नए और युवा चेहरों को मौका मिल सकता है। यही वजह है कि इस बार युवा दावेदार ज्यादा सक्रिय हैं।
ब्लॉक अध्यक्ष की भूमिका अहम टिकट पाने की चाहत में दावेदार अभी से सक्रिय हो गए हैं। कांग्रेस के संकल्प शिविर में इसका नजारा आसानी से देखा जा सकता है। रायपुर पश्चिम, रायपुर उत्तर, रायपुर ग्रामीण और रायपुर दक्षिण में हुए संकल्प शिविर में इसकी झलक स्वागत के लिए मची होड़ के रूप में दिखाई दी। हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पहले ही साफ कर दिया है कि टिकट के दावेदारों को ब्लॉक अध्यक्ष के पास अपना आवेदन करना होगा।