प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह से शहरी है। (cg election 2023) शहर के बीच थर्मल संयंत्र और कोल माइंस की वजह से जितनी समस्या पांच साल पहले थी उससे शहर उबर नहीं सका है। प्रदूषण से कराह रहे इस शहर को राखड़ ने और भी बेदम कर दिया है।
हालांकि राखड़ को लेकर राजस्व मंत्री की अधिकारियों पर तल्खी किसी से छिपी नहीं है, लेकिन हकीकत यही है कि प्रदूषण कई गुना बढ़ चुका है। (cg vidhansabha chunav) परसाभाठा में रहने वाले दिलीप कुमार कहते हैं कि दो-तीन साल हो गए घर के बाहर पांच मिनट खड़े नहीं हो सकते। उड़ते राखड़ ने सांस लेना मुश्किल कर दिया है। इस पांच साल में कोरबा को मेडिकल कॉलेज जैसे बड़ी उपलब्धि तो मिली, लेकिन भूमिपूजन के ढाई साल बाद भी एक ईंट नहीं रखी जा सकी है। (cg vidhansabha chunav 2023 ) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुविधाएं अब तक सिर्फ दावों में दिख सका है।
फाटकों के शहर में एक ओवरब्रिज नहीं बन सका सीएसईबी चौक के फाटक पर फंसे हर्ष कुमार कहते हैं इस शहर में आधा दर्जन रेलवे क्रासिंग हैं। बीते पांच साल में एक भी जगह पर ओवरब्रिज नहीं बन सका। (cg assembly election) 10 साल से सुन रहे कि ओवरब्रिज और अंडरब्रिज बनने वाला है आखिर जनप्रतिनिधि इसके लिए सड़क पर क्यों नहीं बैठ रहे।