उपचुनाव की वोटिंग जारी, भारी बारिश में वोटरों में दिखा उत्साह, देखें VIDEO
इसी तरह राम प्रसाद का कहना है कि हाथियों के द्वारा लगातार नुकसान किए जाने से छोटे किसानों को काफी परेशानी होती है। फसल पकने के समय हाथी नुकसान पहुंचाते हैं। (cg vidhansabha chunav 2023) इससे किसानों को काफी परेशानी हो जाती है। वहीं यह बताया जा रहा है कि हाथियों को लेकर न तो जनप्रतिनिधि गंभीर हैं और ना ही प्रशासन। हाथी आते हैं नुकसान करते हैं और चले जाते हैं। इसके बाद प्रशासन की ओर से मिलने वाला नुकसान का मुआवजा ऊंठ के मुंह में जीरा के सामान होता है। इसके लिए भी कई चक्कर काटने पड़ते हैं। (cg vidhansabha chunav) पोड़ी के भुवन निषाद का कहना है कि हर साल हाथियों से उनके 30 से 40 एकड़ का फसल नुकसान होता है।द केरला स्टोरी के बाद ‘बस्तर’, शाह-सेन की जोड़ी मचाएगी धमाल, इस डेट में होगी रिलीज
रोजगार बना छलावापर्याप्त रोजगार का अभाव भी इस क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। रोजगार के अभाव में लोग मानव तस्करी के शिकार होते हैं। (cg election 2023) यह स्थिति कापू क्षेत्र से अक्सर सामने आता है। यहां के ग्रामीणों को बहला-फुसला कर काम के लिए बाहर भेजा जाता है।