scriptसीबीआई बनाम सीबीआई: कांग्रेस नेता खड़गे ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, केंद्र के फैसले को बताया गैरकानूनी | CBI vs. CBI: Congress Mallikarjun Kharge moves Supreme Court | Patrika News
राजनीति

सीबीआई बनाम सीबीआई: कांग्रेस नेता खड़गे ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, केंद्र के फैसले को बताया गैरकानूनी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीबीआई निदेशक को छुट्टी पर भेजे जाने के केंद्र के फैसले का विरोध किया है।

Nov 03, 2018 / 02:50 pm

Mohit sharma

Mallikarjun Kharge

सीबीआई बनाम सीबीआई: कांग्रेस नेता खड़गे ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, केंद्र के फैसले को बताया गैरकानूनी

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीबीआई निदेशक को छुट्टी पर भेजे जाने के केंद्र के फैसले का विरोध किया है। यही नहीं कांग्रेस नेता ने सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। खड़गे ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने वाले केंद्र का कदम गैरकानूनी करार दिया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई निदेशक के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकारी सीवीसी के पास नहीं है। क्योंकि उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री, भारत के प्रधान न्यायाधीश और विपक्ष के नेता की समिति करती है। आपको बता दें कि पूर्व न्यायाधीश पटनायक की निगरानी में केंद्रीय सर्तकता आयोग (सीवीसी) सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ आरोपों की जांच कर रही है। वर्मा को उनके कार्यभार से हटा दिया गया है। अदालत की पीठ ने कहा कि वह न्यायमूर्ति पटनायक को लेकर कोई आदेश पारित नहीं करेगी।

आपको बता दें कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) केवी चौधरी और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) पर केंद्रीय जांच आयोग (सीबीआई) निदेशक आलोक वर्मा को किनारा करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा कि राफेल सौदे की जांच के डर से वर्मा को कार्यभार से मुक्त किया गया है। इससे पहले कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां एक प्रेसवार्ता में कहा था कि मोदी सरकार और केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के बीच मध्यरात्रि में रची गई कुटिल साजिश और कपट चाल की पोल अब खुल गई है।

बिहार: तेजप्रताप की अर्जी में फंस सकता है कानूनी पेंच, एक साल से पहले नहीं ले पाएंगे तलाक

उन्होंने कहा था कि डीओपीटी और सीवीसी के माध्यम से मध्यरात्रि में सीबीआई निदेशक को उनके पद से हटाया गया।

 

Hindi News / Political / सीबीआई बनाम सीबीआई: कांग्रेस नेता खड़गे ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, केंद्र के फैसले को बताया गैरकानूनी

ट्रेंडिंग वीडियो