scriptकैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- बना रहा हूं नई पार्टी, जल्द करूंगा नाम की घोषणा | Captain Amarinder Singh says I fulfilled 92 percent of the promises made in the manifesto | Patrika News
राजनीति

कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- बना रहा हूं नई पार्टी, जल्द करूंगा नाम की घोषणा

52 वर्ष के राजनीतिक सफर में 79 वर्षीय कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 1992 में शिरोमणि अकाली दल से अलग होकर शिरोमणि अकाली दल (पंथक) पार्टी का गठन किया था। हालांकि वह इसमें सफल नहीं हो पाए थे। 1998 के चुनाव में दो सीटों पटियाला और तलवंडी साबो पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने वापस कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली थी

Oct 27, 2021 / 11:33 am

धीरज शर्मा

281.jpg
नई दिल्ली। पंजाब ( Punjab ) के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ( Captain Amrinder Singh ) ने कहा कि पंजाब की जनता से हमने जो वादे किए उन्हें पूरा किया। मैंने चुनाव घोषणा पत्र के 92 फीसदी वादों को पूरा किया है।
बुधवार को चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कैप्टन ने कहा कि साढ़े 9 साल पंजाब का होम मिनिस्टर रहा, इस दौरान संवेदनशील मुद्दों पर मैंने कई महत्वूर्ण फैसले लिए। सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा।
दरअसल उम्मीद जताई जा रही थी कि बुधवार को अपनी पीसी में अमरिंदर नई पार्टी बनाने की घोषणा करेंगे।
लेकिन उन्होंने पीसी की शुरुआत में ही कह दिया आज मैं नई पार्टी का ऐलान नहीं करूंगा। कैप्टन ने कहा कि नई पार्टी बना रहा हूं, लेकिन चुनाव आयोग से बातचीत पूरी होने के बाद इसकी घोषणा करूंगा।
यह भी पढ़ेंः TMC की तर्ज पर पंजाब में नई पार्टी बनाएंगे पूर्व सीएम कैप्टन, कल हो सकता है बड़ा ऐलान

https://twitter.com/ANI/status/1453234009308377091?ref_src=twsrc%5Etfw
अमरिंदर ने कहा, सुरक्षा उपायों को लेकर जो मेरा मखौल उड़ाते हैं, मैं 10 साल सेना में रहा हूं। दूसरी तरफ मैं 9.5 साल पंजाब का गृह मंत्री रहा और संवेदनशील मुद्दे मेरे अधीन थे। जो एक महीने गृह मंत्री रहा वो कहता है कि वो मुझसे ज्यादा जानता है।
मिले हुए खालिस्तानी और पाकिस्तानी
कैप्टन ने पाकिस्तान पर हमला बोला, उन्होंने कहा, खालिस्तानी औऱ पाकिस्तानी मिले हुए हैं। ISI लगातार भारत के खिलाफ साजिश रच रही है। इसमें खालिस्तानियों का भी इस्तेमाल हो रहा है। कैप्टन ने कहा कि पंजाब की सुरक्षा को पाकिस्तान से बड़ा खतरा है।
ड्रोन से भेजा जा रहा नशा
कैप्टन ने पाकिस्तान पर सीमा पार नशा भेजने का भी आरोप लगाया। अमरिंदर ने कहा कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब में नशा भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘मैं पंजाब में शांति चाहता हूं।’
BSF का दायरा बढ़ाने को बताया सही फैसला
अमरिंदर सिंह ने सीमा पर बीएसएफ का दायरा बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले को भी सही बताया। उन्होंने कहा कि, बीएसएफ पुलिस की मदद करती है। ऐसे में इसका दायरा बढ़ने से पुलिस की सहयोग ही मिलेगा।
चुनाव आयोग के अप्रूवल के बाद करूंगा पार्टी का ऐलान
कैप्टन ने कहा कि जब तक चुनाव आयोग हमारी पार्टी के सिंबल को अप्रूवल नहीं दे देता, तब तक पार्टी के नाम की घोषणा करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि हमारे वकील चुनाव आयोग से बात कर रहे हैं। जब तक इलेक्शन कमीशन से मंजूरी मिल जाएगी मैं अपनी नई पार्टी के नाम और सिंबल दोनों का ऐलान करूंगा।
https://twitter.com/ANI/status/1453236731902406662?ref_src=twsrc%5Etfw
इससे पहले कैप्टन के करीबी सांसद जसबीर सिंह डिंपा ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने संकेत दिए हैं कि कैप्टन की नई पार्टी के नाम में कांग्रेस का नाम शामिल होगा। जिस तरह ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस और शरद पवार ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी बनाई है, उसी तरह कैप्टन भी अपनी पार्टी के नाम में कांग्रेस शब्द को शामिल करेंगे।
यह भी पढ़ेँः West Bengal: TMC सांसद अभिषेक का तंज, ‘कोरोना वायरस का टीका है कोविशील्ड, BJP वायरस के लिए ममता बनर्जी वैक्सीन

1992 में बनाई अलग पार्टी
52 वर्ष के राजनीतिक सफर में 79 वर्षीय कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 1992 में शिरोमणि अकाली दल से अलग होकर शिरोमणि अकाली दल (पंथक) पार्टी का गठन किया था। हालांकि वह इसमें सफल नहीं हो पाए थे। 1998 के चुनाव में दो सीटों पटियाला और तलवंडी साबो पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने वापस कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली थी।

Hindi News / Political / कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- बना रहा हूं नई पार्टी, जल्द करूंगा नाम की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो