गौरतलब है कि 2014 में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में फिल्मी दुनिया के कई जाने—माने चेहरे मौजूद थे। इस दौरान सलमान खान, किरण खेर और हेमा मालिनी तक कई चर्चित हस्तियों ने इस शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था। अब जबकि पांच साल बाद नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के अगले पीएम के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं तो माना जा रहा है कि इस बार नजारा काफी बदला हुआ नजर आएगा।
ये रह सकते हैं मौजूद—
किरण खेर
चंडीगढ़ सीट से भाजपा के टिकट पर सांसद चुनी गईं किरण खेर अपने पति अनुपम खेर के साथ शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे सकती हैं। अनुपम खेर चुनाव से पहले आई फिल्म एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह में निभाए अपने रोल को लेकर काफी चर्चा में रह चुके हैं।
विवेक ओबरॉय
पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में प्रधानमंत्री का रोल में नजर आ रहे अभिनेता विवेक ओबरॉय शपथ ग्रहण समारोह में नजर आ सकते हैं। विवेक और उनके पिता सुरेश ओबेरॉय दोनों ही भाजपा समर्थक के रूप में जाने जाते हैं। यहां तक कि पिछले लोकसभा चुनाव में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी के चुनाव अभियान में शामिल हुए थे।
सनी देओल
हाल ही में अभिनेता से नेता बने और पंजाब की गुरदसापुर सीट से चुनाव जीते सनी देओल भी शपथ ग्रहण समारोह में दिखाई दे सकते हैं। जबकि उनके साथ उनके पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल भी साथ में नजर आ सकते हैं। आपको बता दें कि धर्मेंद्र भी 2004 के आम चुनाव में भाजपा के टिकट पर राजस्थान की बीकानेर सीट से सांसद रहे चुके हैं।
हेमा मालिनी
भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से सांसद बनीं अभिनेत्री हेमा मालिनी भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नजर आ सकती हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी हेमा मालिनी इसी सीट से सांसद रह चुकी हैं।
मनोज तिवारी
इसके साथ ही पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भोजपुरी अभिनेताओं का भी तड़का दिखाई दे सकता है। दिल्ली से सांसद बने मनोज तिवारी के साथ गोरखपुर सीट से चुनाव जीते अभिनेता रवि किशन भी शपथ ग्रहण समारोह में नजर आ सकते हैं। इसके साथ निरहुआ भी शपथ समारोह में दिखाई दे सकते हैं। निरहुआ ने यूपी की आजमगढ़ सीट से सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव को कड़ी टक्कर दी थी।