लोकसभा चुनाव 2019 में BJP ने खर्च किए 27 हजार करोड़
2019 लोकसभा चुनाव में कुल 60 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए
कुल खर्च का 45 फीसदी हिस्सा अकेले बीजेपी ने खर्च किया
2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 715.48 करोड़ रुपए खर्च किए थे
एक उम्मीदवार को 70 लाख रुपए खर्च करने की अनुमति
इस बार 542 में से 303 सीटें अकेले बीजेपी ने जीती
2019 लोकसभा चुनाव में खर्च में भी BJP अव्वल, फूंक दिए 27 हजार करोड़
नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनाव का समापन हो चुका है। बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( NDA ) एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हो चुका है। यह चुनाव बीजेपी के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। एक तो पार्टी ने पहली बार अकेले 303 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं, चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा पैसे खर्च करने का भी पार्टी ने रिकॉर्ड बनाया है। इस चुनाव में कुल 60 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए, जिसमें अकेले बीजेपी ने 27 हजार करोड़ रुपए फूंक दिए। कुल खर्च का 45 प्रतिशत हिस्सा अकेले बीजेपी ने खर्च किए हैं। इस चुनाव को दुनिया का अब तक का सबसे महंगा चुनाव भी बताया जा रहा है।
पढ़ें- भारत में लड़ा गया दुनिया का सबसे महंगा चुनाव, अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव को भी पछाड़ाबीजेपी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 1980 से असतित्व में आई बीजेपी पहली बार 1984 में लोकसभा चुनाव लड़ी थी। उस चुनाव में पार्टी को केवल दो सीटें मिली थी। लेकिन, समय के साथ-साथ पार्टी का प्रदर्शन बेहतर होता गया और 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 542 में से अकेले 303 सीटों पर जीत हासिल की। इस चुनाव में जहां बीजेपी ने सीटों के रिकॉर्ड तोड़े, वहीं खर्च के मामले में भी पार्टी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज ( CMS ) के मुताबिक, 2019 लोकसभा चुनाव दुनिया का सबसे महंगा चुनाव रहा। इस चुनाव में कुल 60 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, जिसमें बीजेपी ने 27 हजार रुपए अकेले खर्च कर डाले। ये सभी पैसे अलग-अलग मदों में खर्च किए गए हैं। एक नजर अब तक के चुनावों के दौरान हुए खर्चों पर…
लोकसभा चुनाव के दौरान खर्च
लोकसभा चुनाव (साल)
खर्च
1952
10.45 करोड़ रुपए
1957
5.9 करोड़ रुपए
1962
7.32 करोड़ रुपए
1967
10.79 करोड़ रुपए
1971
11.6 करोड़ रुपए
1977
23.03 करोड़ रुपए
1980
54.77 करोड़ रुपए
1984
81.51 करोड़ रुपए
1989
154.22 करोड़ रुपए
1991
359.1 करोड़ रुपए
1996
597.34 करोड़ रुपए
1999
947.68 करोड़ रुपए
2004
1016.08 करोड़ रुपए
2009
1114.38 करोड़ रुपए
2014
3870.34 करोड़ रुपए
ये सभी आकंड़े ऑल इंडिया रेडियो ने जारी किए हैं…
अब एक नजर विगत चार लोकसभा चुनावों पर डालते हैं और जानते हैं कि बीजेपी ने कब-कब कितने खर्च किए।
लोकसभा चुनाव में बीजेपी का खर्च
लोकसभा चुनाव (साल)
खर्च
2004
102 करोड़ रुपए
2009
448.66 करोड़ रुपए
2014
715.48 करोड़ रुपए
2019
27, 000 करोड़ रुपए
लोकसभा चुनाव- 2019: एक वोट पर खर्च हुए 700 रुपए
सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज ने लोकसभा चुनावों के खर्चों पर एक रिसर्च प्रकाशित की है। इसके अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 60 हजार करोड़ रुपए पानी की तरह बहा दिए गए। इस लिहाज से देखें तो औसतन हर वोट के पीछे 700 रुपए खर्च किए गए हैं।
इन मदों में खर्च हुए पैसे सीएमएस की रिसर्च में यह भी बताया गया है कि 60 हजार करोड़ रुपए का खर्च किन-किन मदों में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 लोकसभा चुनाव में वोटरों को 12 से 15 हजार करोड़ रुपये बांट दिए गए। ये पैसे कैश और कई बार खिलाने-पिलाने पर खर्च हुए हैं। जबकि उम्मीदवारों ने अपने विज्ञापनों पर करीब 20 से 25 हजार करोड़ रुपए खर्च कर दिए। इसके अलावा अपने आंकड़े खरीदने आदि पर प्रत्याशियों ने करीब 5 से 6 हजार करोड़ रुपये लगा दिए। इसके अलावा प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग की अनुमति से किए जाने वाले खर्चों के हिसाब से 10 से 12 हजार करोड़ रुपए खर्च कर डाले। वहीं, वाहनों में पेट्रोल आदि व छोटे-छोटे दूसरे खर्चों के तौर पर भी करीब सबने पांच से छह करोड़ रुपए खर्च कर डाले। इन आंकड़ों पर जोड़ने पर यह राशि करीब 55 से 60 हजार करोड़ पहुंच जाती है।
एक उम्मीदवार को 70 लाख रुपए खर्च करने की अनुमति गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग एक उम्मीदवार को 70 लाख रुपए चुनाव प्रचार में खर्च करने की अनुमति देता है। ऐसे में अगर इस बार मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों का आंकड़ा निकाल लें तब भी यह आंकड़ा 12 हजार करोड़ से आगे नहीं जाता। लेकिन इन चुनाव में उम्मीदवारों ने अपनी वैध सीमा से करीब पांच गुना पैसा ज्यादा खर्च किए हैं।