scriptबीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री Prahlad Singh Patel भी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कही ये बात | BJP Senior Leader Prahlad Singh Patel Test Corona Positive | Patrika News
राजनीति

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री Prahlad Singh Patel भी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कही ये बात

बीजेपी के दिग्गज नेता Prahlad Singh Patel में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि
ट्वीट कर दी जानकारी, बोले- संपर्क में आने वाले बरतें सावधानी
अब तक बीजेपी के कई नेता हो चुके हैं कोरोना संक्रमण के शिकार

Sep 17, 2020 / 05:33 pm

धीरज शर्मा

BJP Leader Prahalad Singh Patel Corona Positive

बीजेपी नेता प्रहलाद सिंह पटेल में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 51 लाख के करीब पहुंच चुकी है, वहीं इस घातक वायरस से अब तक 82 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कई दिग्गज भी कोरोना वयारस की चपेट में आ चुके हैं। इस बीच जो खबर सामने आ रही है वो ये कि बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
मध्य प्रदेश के दमोह सीट से बीजेपी सांसद प्रहलाद सिंह पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंत्री पटेल ने ट्विटर पर पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी है।

पीएम मोदी की भगवान की तरह पूजा करता है ये शख्स, जिंदगीभर की जमा पूंची जोडकर बनवाया मंदिर, जानें क्या है वजह
https://twitter.com/PMOIndia?ref_src=twsrc%5Etfw
अपने 70वें जन्मदिन पर 6 वर्षों बाद ये खास काम नहीं कर पाए पीएम मोदी, सामने आई ये बड़ी वजह

बीजेपी के कद्दावर नेता केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। बीजेपी नेता ने बताया कि बीते बुधवार की रात को उनकी कोरोना संक्रमण की कोविड-19 रिपोर्ट आई है, जिसमें उनमें संक्रमण की पुष्टि हो गई है।
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा- कल रात्रि में मेरी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे, उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए।

हालांकि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ही बीजेपी नेता का उपचार भी शुरू कर दिया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने भी कहा था कि – उन्होंने कहा, ‘मैं कल कमजोरी महसूस कर रहा था, जिसके बाद मैंने डॉक्टर को दिखाया। इलाज के दौरान मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आप सभी की दुआओं से फिलहाल मेरी तबीयत ठीक है। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।’
बता दें कि अब तक मोदी सरकार के कई मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें अमित शाह से लेकर धर्मेंद्र प्रधान प्रमुख रूप से शामिल हैं।

कोरोना वायरस की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देश में 97,894 नए केस सामने आए हैं। जबकि 1132 लोगों ने इस घातक वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई है।

Hindi News / Political / बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री Prahlad Singh Patel भी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो