बैठक कितनी महत्वपूर्ण थी इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें पार्टी कई दिग्गज नेताओं समेत कुल 29 मंत्रियों ने हिस्सा लिया। ये है बैठक का खास वजह
यह बैठक संसद के मॉनसून सत्र में सरकार के काम-काज को लेकर बुलाई गई थी। सरकार की कोशिश यह है कि इस सत्र में सभी राज्यमंत्री अपने-अपने मंत्रालयों और विभागों से जुड़े संसद में पूछे जाने वाले मौखिक सवालों का जवाब दें। इन सवालों का जवाब किस तरह से देना है, इसकी मंत्रणा राजनाथ सिंह के आवास पर की गई।
रक्षा मंत्री के आवास पर हुई बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी( BJP ) अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज मंत्री शामिल थे। यह भी पढ़ेँः पंजाब में कलह के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया बड़ा संकेत, जानिए क्यों बढ़ सकती है कांग्रेस की मुश्किल
कोरोना काल, गिरती अर्थव्यवस्था और वैक्सीन की धीमी रफ्तार ये कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर सीध हमलावर हो सकता है। ऐसे में केंद्र सरकार की तैयारी है कि संसद सत्र के दौरान मंत्री इतने तथ्यों और तर्कों के साथ तैयार हों कि वे अपने-अपने मंत्रालयों का बचाव कर ले जाएं।