राजनीति

भाजपा प्रत्‍याशी सानबोर शुलई का बड़ा बयान, कहा- ‘NRC लागू होने पर पीएम के सामने कर लूंगा आत्‍महत्‍या’

भाजपा उम्‍मीदवार ने इस मुद्दे पर पार्टी नेतृत्‍व को दी चेतावनी
मेघालय में नहीं लागू होने दूंगा नागरिकता संशोधन बिल
संकल्प पत्र में नागरिक संशोधन बिल लागू करने पर दिया गया है जोर

Apr 12, 2019 / 10:51 am

Dhirendra

भाजपा प्रत्‍याशी सानबोर शुलई का बड़ा बयान, कहा- ‘NRC लागू होने पर पीएम के सामने कर लूंगा आत्‍महत्‍या’

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव में शिलॉन्ग से भाजपा प्रत्‍याशी सानबोर शुलई ने नागरिकता संशोधन बिल (सीएबी) के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उनके बयान से साफ है कि वो आगामी महीनों में एनआरसी की राह में मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ी बाधा बन सकते हैं। मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने बताया है कि एनआरसी को मेघालय में लागू नहीं होने दूंगा।
https://twitter.com/hashtag/Meghalaya?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
जीते जी नहीं होने दूंगा लागू

शिलॉन्‍ग से भाजपा के उम्‍मीदवार सानबोर शुलई ने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कह दिया है कि जब तक मैं जीवित हूं नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) को लागू नहीं होने दूंगा। अगर ऐसा हुआ तो मैं खुद को मार दूंगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने आत्महत्या कर लूंगा पर जीते जी नागरिकता संशोधन बिल को लागू नहीं होने दूंगा।
सुप्रीम कोर्ट का इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड पर आज आ सकता है सुप्रीम फैसला

 

संकल्‍प पत्र में एनआरसी को लागू करने पर जोर

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र में राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन विधेयक-2016 (सिटीजनशिप बिल) को प्रभावी तरीके से लागू करने की बात कही गई है। संकल्प पत्र में कहा गया है कि घुसपैठ से देश की सांस्कृतिक और भाषाई पहचान को खतरा है। स्थानीय लोगों की आजीविका तथा रोजगार पर प्रतिकूल असर पड़ा है। इसलिए एनआरसी और नागरिग संशोधन बिल को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव 2019: आपराधिक मामलों में दर्ज 213 प्रत्‍याशियों का भाग्‍य आज हो जाएगा मतपेटियों में बंद

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Hindi News / Political / भाजपा प्रत्‍याशी सानबोर शुलई का बड़ा बयान, कहा- ‘NRC लागू होने पर पीएम के सामने कर लूंगा आत्‍महत्‍या’

लेटेस्ट राजनीति न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.