उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बयान देने पर अल्पसंख्यक नेताओं ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आपको बता दें कि राव अदिलाबाद लोकसभा सीट ( Adilabad Lok Sabha seat ) से भाजपा के सांसद हैं।
महाराष्ट्र: CM फडणवीस के घर को BMC ने किया डिफॉल्टर घोषित, लिस्ट में 18 मंत्री भी शामिल
अल्पसंख्यक नेता साजिद खान ने दर्ज कराई FIR
भाजपा सांसद ( BJP MP ) के खिलाफ यह शिकायत अल्पसंख्यक नेता साजिद खान ने दर्ज कराई है। सोयम बापूराव ( BJP MP Soyam Babu Rao ) 2014 में तेलंगाना राष्ट्र समिति ( TRS ) के भी सांसद रहे चुके हैं। हालांकि वह बाद में TRS छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इस बार भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव ( Lok sabha election 2019 ) लड़े बापूराव अदिलाबाद सीट ( Adilabad Lok Sabha seat ) से सांसद चुने गए हैं।
चंद्रशेखर राव ( Chandrasekhar Rao ) सरकार पर निशाना
गौरतलब है कि इससे एक दिन पर सोयम बापू राव ( BJP MP Soyam Babu Rao ) ने करीमनगर से BJP के ही सांसद बांदी संजय के साथ मीडिया को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने चंद्रशेखर राव ( chandrasekhar rao ) सरकार पर निशाना साधा था। भाजपा सांसदों का आरोप था कि TRS के नेता के इशारे पर पुलिस भाजपा नेताओं पर कार्रवाई कर रही है। आरोप है कि इस तरह के हमलों में लोकसभा और पंचायत चुनावों के बाद बढ़ोतरी देखने को मिली है।