जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा ने कहा है कि रीवा शहर की बेशकीमती भूमि एक ही बिल्डर के हवाले किए जाने और खनन में अपने करीबियों को लाभ दिए जाने को लेकर वह पहले भी आवाज उठाते रहे हैं। मंत्री ने इसे व्यक्तिगत झगड़ा समझकर सत्ता का दुरुपयोग करना शुरू किया है। यह भी आरोप लगाया कि यदि चुप रहे तो उनके जीवन को भी खतरा उत्पन्न करवा सकते हैं।
कांग्रेस द्वारा 27 जून को प्रदर्शन करने और गिरफ्तारी देने की घोषणा के बाद पुलिस ने भी अभय मिश्रा और शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू को शहर में प्रवेश करने से पहले ही गिरफ्तार करने की योजना बनाई है। हालांकि आधिकारिक रूप से पुलिस इससे इनकार कर रही है, लेकिन सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।