दिल्ली: सिरसपुर में रबर के गोदाम में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां मौक पर
16 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू
दिल्ली में होने वाले चुनाव के लिए 16 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। अब चूंकि नामांकन प्रकिया शुरू होने में दो ही दिन शेष हैं तो इसे ध्यान में रखकर अब भाजपा प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है। भाजपा नेताओं के अनुसार इस बार पार्टी सभी सांसदों को चुनाव लड़ाने के पक्ष में है। वहीं, नई दिल्ली लोकसभा सीट से इंडियन क्रिकेट टीम के धुंरधर खिलाड़ी रहे गौतम गंभीर को चुनाव लड़ाने की चर्चा जोरों पर है। अगर पार्टी यह निर्णय लेती तो ऐसी स्थिति में मीनाक्षी लेखी का टिकट कट सकता है।
गांधीनगर में अमित शाह का रोड शो आज, डॉ. भीम राव आंबेडकर को देंगे पुष्पांजलि
31 दावेदारों का नाम पार्टी नेतृत्व को भेजे
सूत्रों के अनुसार दिल्ली भाजपा इकाई ने लोकसभा की सातों सीटों के लिए कुल 31 दावेदारों का नाम पार्टी नेतृत्व को भेजे हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा ने राजधानी की सियासी गतिविधियों को बारीकि से अध्ययन कर रही थी। खासकर भाजपा नेतृत्व की नजर कांग्रेस और आप के बीच संभावित गठबंधन पर टिकी थी। अब चूंकि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की संभावनाएं न के बराबर है। ऐसे में पार्टी उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर .. Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.