महाराष्ट्र: एनसीपी शिवसेना के साथ मिलकर बना सकती है गठबंधन सरकार, शरद पवार को लिखित में आश्वासन देना संभव नहीं गिरीश महाजन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी ने शिवसेना से साफ कर दिया है कि वो शिवसेना की मांगों पर चर्चा करने को तैयार है, लेकिन उनका कहना है कि बातचीत के लिए शिवसेना को ही आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शिवसेना को 50:50 के फार्मूले पर सीएम पद के लिए लिखित में आश्वान देने का सवाल ही पैदा नहीं होता। बीजेपी की ओर से विकल्प खुला है। दोनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा था। दोनों मिलकर सरकार बनाएंगे।
मुंबई से दिल्ली पहुंची महाराष्ट्र की लड़ाई, आज शाह और सोनिया के दरबार में तय हो सकती है आगे की रणनीति सरकार गठन में देरी के शिवसेना जिम्मेदार फडणवीस सरकार में मंत्री गिरीश महाजन ने शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा दिए गए बयानों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इतना सब कहे जाने के बाद भी हमने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में समाधान निकाल लिया जाएगा और सरकार बन जाएगी। उन्होंने साफतौर पर कहा कि मुख्यमंत्री का पद बीजेपी के पास ही रहेगा। बातचीत में गिरीश महाजन ने सरकार बनाने में देरी के लिए शिवसेना को जिम्मेदार ठहराया।
महाराष्ट्र: नंबर गेम में फंसा सरकार गठन का मसला, सोनिया से मुलाकात के बाद शरद पवार ने शिवसेना से कोई प्रस्ताव नहीं इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि उसे महाराष्ट्र में अगली सरकार बनाने के लिए शिवसेना की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। बीजेपी महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि हमें अब तक सरकार के गठन पर शिवसेना से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।
हम इंतजार कर रहे हैं और हमारे दरवाजे उनके लिए 24 घंटे खुले हैं।
महाजन ने दोहराया कि निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में शिवसेना और अन्य सहयोगी दलों के साथ बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार ही शपथ लेगी।