कोल्हापुर में मीडिया से रूबरू हो रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ( Maharashtra BJP President Chandrakant Patil ) ने यह भी कहा कि वह महाराष्ट्र में अगला चुनाव अकेले ही लड़ेंगे। पाटिल ने कहा कि अगर वो शिवसेना के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाते हैं तो इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि अगले विधानसभा चुनाव ( Maharashtra Assembly Elections ) में भी भाजपा शिवसेना के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेगी। चुनाव तो भारतीय जनता पार्टी अकेले ही लड़ेगी।
Coronavirus के खिलाफ लड़ाई में CM Mamta Banerjee ने PM से मांगा 1000 करोड़ का फंड
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( Bharatiya Janata Party national president JP Nadda )ने महाराष्ट्र भाजपा ( Maharashtra BJP ) के नेताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने को कहा। जेपी नड्डा ने कहा कि आप लोग आगामी चुनाव की तैयारी शुरू कर दीजिए, ताकि उस समय पार्टी को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। इसलिए बेहतर होगा कि सभी अड़चनों को अभी से दूर कर लिया जाए।
BJP का दावा- विदेश में बैठकर राजनीति कर रहे Rahul Gandhi, हर VIDEO में एक ही वेष में आ रहे नजर
वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ( Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar )ने सोमवार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( Chief Minister Uddhav Thackeray ) के जन्मदिन के अवसर पर एक खास तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में सीएम उद्धव ठाकरे और अजित पवार एक कार में बैठे हैं, लेकिन कार का स्टियरिंग अजित पकड़े हैं। आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे ने भी ऐसा ही एक बयान दिया था। एक इंटरव्यू के दौरान सीएम उद्धव ने कहा था कि हमारी सरकार तीन पहिये वाली सरकार है। यह एक तीन पहिए वाली रिक्शा है, जिसका स्टियरिंग उनके हाथ में है। इस पूरे घटनाक्रम पर पैनी नजर रख रही भाजपा ने अब शिवसेना के प्रति नरम रुख अपनाने की शुरुआत कर दी है।