scriptडिटेंशन सेंटर को लेकर राहुल ने ट्वीट पर BJP का पलटवार, जवाब में शेयर की 8 साल पुरानी प्रेस रिलीज | BJP Counterattack Rahul gandhi over his detention center related tweet | Patrika News
राजनीति

डिटेंशन सेंटर को लेकर राहुल ने ट्वीट पर BJP का पलटवार, जवाब में शेयर की 8 साल पुरानी प्रेस रिलीज

CAA पर प्रदर्शन के बीच शुरू हुआ सियासी बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा
CAA पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हमले के बाद अब भाजपा ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया
भाजपा ने पूर्व कांग्रेस Rahul Gandhi द्वारा शेयर किए गए डिटेंशन कैंप के वीडियो को गलत बताया

Dec 26, 2019 / 02:31 pm

Mohit sharma

gg.png

राहुल गांधी

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) पर प्रदर्शन के बीच शुरू हुआ सियासी बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। CAA पर राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के हमले के बाद अब भाजपा ( BJP ) ने कांग्रेस ( Congress ) को करारा जवाब दिया है।

भाजपा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) द्वारा शेयर किए गए डिटेंशन कैंप ( detention camp ) के वीडियो को गलत बताया है।

इसके साथ ही भाजपा ने राहुल गांधी के उन दावों की भी निंदा की है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा बताया था।

सर्द हवाओं की चपेट में राजधानी दिल्ली, 5.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा

 

https://twitter.com/amitmalviya/status/1210067234502168576?ref_src=twsrc%5Etfw

राहुल गांधी को जवाब देते हुए भाजपा आईटी सेल ( bjp IT cell ) के अध्यक्ष अमित मालवीय ( Amit Malaviya ) ने असम सरकार ( Assam Goverment ) की 2011 की एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।

इस प्रेस विज्ञप्ति में 362 घुसपैठियों को 3 डिटेंशन कैंप ( detention camp ) में भेजने का जिक्र किया गया है।

अमित मालवीय ( Amit Malaviya ) ने ट्वीट कर लिखा कि अगर राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) भी बिना वीजा के विलायत जाते हैं तो उनको भी वहां डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा।

राहुल गांधी के निशाने पर पीएम मोदी, ‘RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से बोलता है झूठ ’

 

https://twitter.com/amitmalviya/status/1210081579076378624?ref_src=twsrc%5Etfw

अमित मालवीय की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने लिखा कि साल 2011 में असम की कांग्रेस सरकार ने एक प्रेस रिलीज कर 362 घुसपैठियों को डिटेंशन कैंप में भेजने की बात कही थी।

आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने असम में एक डिटेंशन सेंटर की वीडियो जारी कर PM मोदी को झूठा करार दिया था।

अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा, ‘RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है।’

यही नहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपने ट्वीट के साथ #झूठझूठझूठ हैशटैग का भी प्रयोग किया है। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है वह असम में तैयार किए जा रहे डिटेंशन सेंटर का है।

इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी का वह भाषण भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने देश में एक भी डिटेंशन सेंटर न होने की बात कही थी।

 

Hindi News / Political / डिटेंशन सेंटर को लेकर राहुल ने ट्वीट पर BJP का पलटवार, जवाब में शेयर की 8 साल पुरानी प्रेस रिलीज

ट्रेंडिंग वीडियो