उन्होंने कहा कि दिल्ली का आम आदमी पार्टी सरकार एक के बाद एक घोटाले कर रही है। नई शराब नीति में घोटाले के बाद शिक्षा में भी बड़ा घोटाला हुआ है।
वहीं बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि, शराब घोटाले को लेकर पूछे गए हमारे 15 सवालों को जवाब 38 दिन बाद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नहीं दे पाए हैं। AAP मुद्दे को मोड़ती रहती है और सवालों से बचती रहती है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा कि, वे कब घोटालों में शामिल अपने मंत्रियों से इस्तीफा मांगेंगे?
बता दें कि बीजेपी और आप लगातार इस मुद्दे पर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है। यही नहीं जुबानी जंग के बीच दोनों दल एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी जहां विरोध प्रदर्शन के जरिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का इस्तीफा मांग रही है, वहीं बीजेपी घोटाल में जांच का सामना कर रहे आप के मंत्री सत्येंद्र जैन औऱ मनीष सिसोदिया के इस्तीफे पर अड़ी है।