दिल्ली: द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर 50 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या
बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। सबसे पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नीतीश कुमार गिरगिटी अंदाज़ से कब हटने वाले हैं? दोहरे चरित्र के धनी अब कहने लगे है कि NRC को बिहार में लागू नहीं करेंगे। तेजस्वी ने लिखा कि क्या नीतीश जी नहीं जानते कि जो उनके हाथ में था वहां तो उन्होंने CAA का खुले हाथों से समर्थन करके अपना असली संविधान विरोधी साम्प्रदायिक रंग दिखा ही दिया।’
दरअसल, नीतीश कुमार की पार्टी ने संसद के दोनों सदनोंमें CAA का समर्थन किया था। लेकिन अब ख़बर है कि वह इसे बिहार में लागू नहीं करेंगे। तेजस्व ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या नीतीश कुमार नहीं जानते कि इस बार NPR ही NRC की पहली सीढ़ी बनकर आया है, जिसकी बिहार में अधिसूचना वह ख़ुद जारी कर चुके है। क्या नीतीश यह भी नहीं जानते कि अमित शाह ने बार-बार कहा है कि NPR ही NRC का प्रथम चरण है और इससे उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर ही NRC होगा?’