scriptBihar Assembly Polls: तीसरे चरण की 4 विधानसभा क्षेत्रों में बदला वोटिंग का समय, इन दिग्गजों की साख दांव पर | Bihar Election Time Change for voting in 4 assembly constituencies Phase 3 | Patrika News
राजनीति

Bihar Assembly Polls: तीसरे चरण की 4 विधानसभा क्षेत्रों में बदला वोटिंग का समय, इन दिग्गजों की साख दांव पर

Bihar Assembly Polls तीसरे और अंतिम चरण की 78 सीटों पर 7 नवंबर को होगा मतदान
4 विधानसभा क्षेत्रों में बदला वोटिंग टाइम
कई दिग्गजों के भाग्य फैसला ईवीएम में होगा कैद

Nov 06, 2020 / 04:30 pm

धीरज शर्मा

Bihar Assembly Election

बिहार विधानसभा चुनाव

नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly Polls ) के तीसरे चरण और अंतिम चरण के लिए शनिवार सात नवंबर को मतदान होना है। चुनाव आयोग की ओर से आखिरी चरण की वोटिंग के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चरण के मतदान के साथ ही बिहार की सत्ता पर कौन काबिज होगा इस सवाल का जवाब भी ईवीएम में कैद हो जाएगा।
आपको बता दें कि इस चरण में बिहार की 78 सीटों पर मतदान किया जाना है। तीसरे चरण के लिए 1204 प्रत्याशियों के बीच चुनावी भिड़ंत होगी। इस चरण में 1094 पुरुष उम्मीदर और 110 महिला प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। वहीं आयोग ने कुछ विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग टाइम में बदलाव किया है।
अब जेल में ही बीतेगी लालू यादव की दिवाली और छठ, रांची हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका

इन क्षेत्रों के मतदान समय में हुआ बदलाव
तीसरे चरण के मतदान से पहले 78 विधानसभा सीटों में चार विधानसभा सीटों पर वोटिंग के समय में बदलाव किया गया है। ये बदलाव पश्चिम चंपारण के 2 विधानसभा क्षेत्र बाल्मीकि नगर और रामनगर हैं। जबकि सहरसा के 2 विधानसभा क्षेत्र सिमरी बख्तियारपुर और महिषी हैं जहां वोटिंग टाइम अन्य विधानसभा क्षेत्रों से अलग है।
इन चारों ही विधानसभा क्षेत्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान किया जाएगा। जबकि अन्य 74 सीटों पर मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक रहेगा।
इन दिग्गजों की साख दांव पर
78 सीटों के लिए होने वाले तीसरे चरण के मतदान में भी कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा। नीतीश सरकार के 12 मंत्रियों समेत कई दिग्गज हैं जिनकी साख दांव पर होगी।
इनमें सिकटा से फिरोज अहमद उर्फ खुर्शीद, बाबूबरही से दिवंगत मंत्री कपिलदेव कामत की बहू मीणा कामत, लौकहा से लक्ष्मेश्वर राय, सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, रूपौली से बीमा भारती, बहादुरपुर से मदन सहनी और आलम नगर से नरेंद्र नारायण यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है।
वहीं मुजफ्फरपुर से सुरेश शर्मा, मोतिहारी से प्रमोद कुमार, बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा, बनमनखी से कृष्ण कुमार ऋषि और प्राणपुर सीट से दिवंगत मंत्री विनोद सिंह की पत्नी निशा सिंह किस्मत आजमा रही हैं।
कोरोना वैक्सीन आने में हो रही देरी को लेकर सामने आई हरभजन का नाराजगी, ये क्रिकेटर्स भी पहले दे चुके हैं अजीब रिएक्शन

इसके अलावा शिवचंद्र राम और पूर्व मंत्री रमई राम सहित प्रमुख नेताओं की किस्मत 7 नवंबर को ईवीएम में कैद हो जाएगी। जबकि इसका फैसला 10 नवंबर को होगा।

Hindi News / Political / Bihar Assembly Polls: तीसरे चरण की 4 विधानसभा क्षेत्रों में बदला वोटिंग का समय, इन दिग्गजों की साख दांव पर

ट्रेंडिंग वीडियो