दरअसल लालू प्रसाद यादव दुमका ट्रेजरी मामले में अपनी आधी सजा काट चुके हैं। वे पिछले 42 महीनों से जेल में हैं। लालू के वकील देवर्षि मंडल के मुताबिक दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में आधी सजा काटने के आधार पर जमानत देने की गुहार लगाई गयी है। कोर्ट सुबह 10.30 बजे खुलेगा। मामला कॉज लिस्ट में 17 नंबर है। सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी।
सजा की आधी अवधि काट लेने के आधार के अलावा भी लालू के वकीलों ने एक और आधार अपनी अपील में सामने रखा है। इसके तहत लालू की गंभीर बीमारियों का हवाला दिया है। दरअसल लालू प्रसाद यादव किडनी, हृदय रोग और शुगर सहित 16 तरह की बीमारियां से ग्रसित हैं। ऐसे में उनकी इन्हीं बीमारियों को आधार बता कर उन्हें जमानत देने की अपील की गई है।
दरअसल चारा घोटाला के चार अलग-अलग मामलों में से चाईबासा के दो मामले और देवघर के एक मामले में लालू को पहले ही जमानत मिल चुकी है। ऐसे में दुमका कोषागार मामले पर ही सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।
इस मामले में कोर्ट लालू की जमानत मंजूर कर लेता है तो उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो जाएगा। तीसरे चरण के मतदान से पहले आरजेडी के लिए ये बड़ी राहत होगी।